श्रीलंका बम धमाका: यूके और ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर चुका था यह हमलावर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 24, 2019 21:02 IST2019-04-24T21:02:07+5:302019-04-24T21:02:07+5:30
Sri Lanka Terror Attacks: श्रीलंका बम धमाकों को लेकर अब तक पुलिस नौ में से आठ हमलावरों की पहचान कर चुकी है। उनमें से एक महिला हमलावर भी बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि हमलावरों में कोई भी विदेशी शामिल नहीं था।

श्रीलंका बम धमाकों को लेकर अब तक पुलिस नौ में से आठ हमलावरों की पहचान कर चुकी है। इस संदिग्ध हमलावर को लेकर कहा जा रहा है कि वह यूके और ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर चुका था।
Sri Lanka Terror Attacks: श्रीलंका में बीते रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में जारी जांच पड़ताल के दौरान सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे एक संदिग्ध हमलावर को लेकर कहा जा रहा है कि उसने यूके और ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई की थी। बीबीसी की खबर के मुताबिक व्हाइटहॉल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध हमलावर यूके में वर्ष 2000 के मध्य में पढ़ा था और उसने डिग्री पूरी नहीं की थी।
श्रीलंका के उप रक्षा मंत्री ने कहा कि बाद में हमलावर ने ऑस्ट्रेलिया में एक कोर्स किया था। हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 359 हो गई है और 500 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि हमलों के पीछे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का हाथ हो सकता है। बता दें कि मंगलवार को समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया था कि इस्लामिक स्टेट ने श्रीलंका बम धमाकों की जिम्मेदारी अपनी समाचार एजेंसी अमाक न्यूज के जरिये ली। हालांकि, आईएस ने अब तक हमलों को लेकर किसी तरह का सबूत पेश नहीं किया है।
#WATCH Colombo: CCTV footage of suspected suicide bomber (carrying a backpack) walking into St Sebastian church on Easter Sunday. #SriLankaBombings (Video courtesy- Siyatha TV) pic.twitter.com/YAe089D72h
— ANI (@ANI) April 23, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका बम धमाकों को लेकर अब तक पुलिस नौ में से आठ हमलावरों की पहचान कर चुकी है। उनमें से एक महिला हमलावर भी बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि हमलावरों में कोई भी विदेशी शामिल नहीं था।
ज्यादातर हमलावर मध्यम वर्गीय परिवारों से ताल्लुक रखने वाले और अच्छे से पढ़े लिखे बताए जा रहे हैं। श्रीलंका में अमेरिकी दूत ने चेतावनी दी है वहां आतंकवादी गतिविधियां चल रही हैं।
हमलों के सिलसिले में पुलिस अब तक लगभग 60 लोगों को हिरासत में ले चुकी है। श्रीलंका के उप रक्षा मंत्री रूवान विजयवर्धने ने कहा कि हमलावर ने ब्रिटेन में पढ़ाई की, बाद में श्रीलंका में बसने से पहले ऑस्ट्रेलिया में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की थी।
पूलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि दो हमलावर कथित तौर पर भाई-भाई हैं और कोलंबो के एक अमीर मसाला व्यापारी के बेटे हैं। उन्होंने शांग्री-ला और सिनामोन ग्रैंड होटल में धमाके किए थे।