एसआईआई से टीका मिलने में विलंब के कारण श्रीलंका ने कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित किया : मंत्री

By भाषा | Updated: April 2, 2021 15:36 IST2021-04-02T15:36:07+5:302021-04-02T15:36:07+5:30

Sri Lanka suspends Kovid-19 vaccination program due to delay in getting vaccine from SII: Minister | एसआईआई से टीका मिलने में विलंब के कारण श्रीलंका ने कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित किया : मंत्री

एसआईआई से टीका मिलने में विलंब के कारण श्रीलंका ने कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित किया : मंत्री

कोलंबो, दो अप्रैल श्रीलंका ने अस्थायी रूप से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया है क्योंकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से और एस्ट्राजेनेका टीका मिलने में विलंब हो रहा है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने दी।

श्रीलंका ने जनवरी में टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जब भारत ने उसे ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीके की पांच लाख खुराक उपहारस्वरूप दी थी। देश की 2.1 करोड़ आबादी में से 9,13,219 लोगों का बृहस्पतिवार तक टीकाकरण किया जा चुका है।

‘डेली मिरर’ समाचार पत्र ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और कोविड-19 रोकथाम मंत्री डॉ. सुदर्शिनी फर्नांडोपुले के हवाले से बताया कि बुधवार रात से टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की मौजूदा खुराकों का इस्तेमाल उन लोगों को दूसरी खुराक देने में किया जाएगा जिन्हें पहली खुराक दी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम अस्थायी रूप से रोक दिया गया है क्योंकि एस्ट्राजेनेका टीका की और खुराकें मिलने में विलंब हो रहा है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने हाल में एस्ट्राजेनेका टीका के निर्यात को स्थगित कर दिया था।

उपहार में टीका मिलने के बाद श्रीलंका ने भारतीय टीके की और खुराकों के लिए ऑर्डर दिया था। ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका के टीके कोविशील्ड को एसआईआई के साथ मिलकर विकसित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka suspends Kovid-19 vaccination program due to delay in getting vaccine from SII: Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे