लाइव न्यूज़ :

गोटबाया राजपक्षे के भागने के बाद श्रीलंका में फिर प्रदर्शन तेज, संसद के स्पीकर बोले- अभी तक नहीं मिला राष्ट्रपति का इस्तीफा

By विनीत कुमार | Updated: July 13, 2022 11:25 IST

गोटबाया राजपक्षे के भागने की खबर के बाद बुधवार को श्रीलंका में प्रदर्शन तेज हो गए। भारी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हैं और ऐसी खबरें हैं कि वे संसद की ओर जा रहे हैं।

Open in App

कोलंबो: सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में बुधवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के भागने की खबर के बाद एक बार फिर विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए हैं। कोलंबो की सड़कों पर पुलिस और सेना और प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले और पानी की बौछा़रों का इस्तेमाल करना पड़ा है।

भारी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हैं और ऐसी खबरें हैं कि वे संसद की ओर जा रहे हैं। कई प्रदर्शनकारी पीएम आवास की ओर से भी बढ़े हैं। दूसरी ओर संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने कहा कि उनके पास राष्ट्रपति से मिला कोई इस्तीफा पत्र नहीं है।

इससे पहले मंगलवार देर रात गोटबाया राजपक्षे सेना के एक विमान से देश छोड़ने में कामयाब रहे और परिवार सहित मालदीव पहुंच गए हैं। देश की अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने के कारण उनके और उनके परिवार के खिलाफ बढ़ते जन आक्रोश के बीच राजपक्षे ने कहा था कि वह बुधवार को इस्तीफा देने की घोषणा करेंगे।  

श्रीलंका की वायु सेना ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि 73 वर्षीय नेता अपनी पत्नी और दो सुरक्षा अधिकारियों के साथ सेना के एक विमान में देश छोड़कर चले गए हैं। बयान में कहा गया, ‘सरकार के अनुरोध पर और संविधान के तहत राष्ट्रपति को मिली शक्तियों के अनुसार, रक्षा मंत्रालय की पूर्ण स्वीकृति के साथ राष्ट्रपति, उनकी पत्नी और दो सुरक्षा अधिकारियों को 13 जुलाई को कातुनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मालदीव रवाना होने के लिए श्रीलंकाई वायु सेना का विमान उपलब्ध कराया गया।’

ऐसा बताया जा रहा है कि राजपक्षे नयी सरकार द्वारा गिरफ्तारी की आशंका से बचने के लिए इस्तीफा देने से पहले विदेश जाना चाहते थे। 

‘बीबीसी’ की एक खबर में कहा गया है कि वह स्थानीय समयानुसार देर रात करीब तीन बजे मालदीव की राजधानी माले पहुंचे। यहां सूत्रों ने मालदीव के अधिकारियों के हवाले से बताया कि गत रात वेलाना हवाई अड्डे पर मालदीव सरकार के प्रतिनिधियों ने राजपक्षे की अगवानी की। ‘डेली मिरर’ ऑनलाइन की एक खबर के मुताबिक, राजपक्षे मालदीव से किसी अन्य देश जा सकते हैं, जिसके बारे में अभी जानकारी नहीं है।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :श्रीलंकाGotabaya Rajapaksa
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वकौन हैं 65-वर्षीय श्रीलंकाई महिला रशीना?, 18 साल तक कराची में अवैध विदेशी रही और जुर्माना भरने के लिए 22 लाख पाकिस्तानी रुपये नहीं...

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

क्रिकेटWomens World Cup 2025: अटापट्टू के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 7 रन से हराया

क्रिकेटVIDEO: महिला विश्व कप के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की कविशा दिलहारी अजीब तरीके से हुई स्टपिंग, सभी हैरान

क्रिकेटSLW vs SAW: आईसीसी महिला विश्वकप में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के करीब पहुंचा दक्षिण अफ्रीका

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए