Sri Lanka Election: सोमवार को श्रीलंका में नए पीएम?, राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके मंत्रिमंडल में 25 मंत्री करेंगे शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2024 16:17 IST2024-11-16T16:13:11+5:302024-11-16T16:17:09+5:30

Sri Lanka Election: श्रीलंका के संविधान के अनुच्छेद 46 के अनुसार, कैबिनेट मंत्रियों की कुल संख्या 30 तक सीमित है।

Sri Lanka Election live updates New PM in Sri Lanka on Monday cabinet 25 ministers to be included in President Anura Kumara Dissanayake | Sri Lanka Election: सोमवार को श्रीलंका में नए पीएम?, राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके मंत्रिमंडल में 25 मंत्री करेंगे शामिल

Anura Kumara Dissanayake

Highlightsउप-मंत्रियों की संख्या कुल मिलाकर 40 से अधिक नहीं होगी।उप-मंत्रियों की संख्या अधिक हो सकती है। अतिरिक्त उप-मंत्रियों की नियुक्ति करनी पड़ सकती है।

कोलंबोः श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके सोमवार को देश के नए प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल की नियुक्ति करेंगे। उनकी पार्टी ‘नेशनल पीपुल्स पावर’ (एनपीपी) ने शुक्रवार को संसदीय चुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल की। एनपीपी ने शुक्रवार को संसदीय चुनाव में जीत दर्ज करते हुए संसद में दो तिहाई बहुमत हासिल कर लिया और देश के तमिल अल्पसंख्यकों के गढ़ जाफना निर्वाचन क्षेत्र में भी अपना प्रभुत्व स्थापित कर दिया। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता तिल्विन सिल्वा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सोमवार को मंत्रिमंडल की नियुक्ति करेंगे, जिसमें 25 मंत्री शामिल हो सकते हैं, हालांकि यह संख्या 23 या 24 से भी कम हो सकती है।’’ श्रीलंका के संविधान के अनुच्छेद 46 के अनुसार, कैबिनेट मंत्रियों की कुल संख्या 30 तक सीमित है।

उप-मंत्रियों की संख्या कुल मिलाकर 40 से अधिक नहीं होगी। सिल्वा ने बताया कि उप-मंत्रियों की संख्या अधिक हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें बड़े मंत्रालय के विषयों को संभालने के लिए अतिरिक्त उप-मंत्रियों की नियुक्ति करनी पड़ सकती है।’’

एनपीपी जनता के लिए लागत कम करने के लिए हमेशा से छोटी सरकार की वकालत करती रही है। एनपीपी ने सितंबर में राष्ट्रपति चुनाव जीता था तब से देश की सरकार राष्ट्रपति सहित केवल तीन मंत्रियों के साथ काम कर रही थी। देश में हुए संसदीय चुनाव में एनपीपी को कुल मतों में से 61.56 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं। 

Web Title: Sri Lanka Election live updates New PM in Sri Lanka on Monday cabinet 25 ministers to be included in President Anura Kumara Dissanayake

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे