श्रीलंका ने जहाज संचालक से अंतरिम क्षतिपूर्ति के रूप में चार करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि मांगी

By भाषा | Updated: June 12, 2021 19:14 IST2021-06-12T19:14:06+5:302021-06-12T19:14:06+5:30

Sri Lanka asked for an amount of 40 million US dollars from the ship operator as interim compensation | श्रीलंका ने जहाज संचालक से अंतरिम क्षतिपूर्ति के रूप में चार करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि मांगी

श्रीलंका ने जहाज संचालक से अंतरिम क्षतिपूर्ति के रूप में चार करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि मांगी

कोलंबो, 12 जून श्रीलंका ने शनिवार को सिंगापुर के झंडे वाले मालवाहक जहाज के मालिकों से अंतरिम क्षतिपूर्ति के रूप में चार करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि की मांग की। इस मालवाहक जहाज में कोलंबो बंदरगाह के निकट आग लग गई थी और इस घटना ने देश के सामने सबसे बड़ा समुद्री पारिस्थितिक आपदा उत्पन्न कर दिया।

प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की ओर से निर्देश के बाद अटॉर्नी जनरल के जरिए श्रीलंका ने चार करोड़ अमेरिकी डॉलर का दावा दायर किया है।

बंदरगाह मंत्री रोहित अबयगुनवर्धने ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अब भी पर्यावरण और आर्थिक रूप से क्षति के स्तर का आकलन कर रहे हैं और अंतरिम दावा करने का निर्णय लिया।’’

मालवाहक जहाज़- एमवी ‘एक्सप्रेस पर्ल’ रसायन और सौंदर्य प्रसाधन में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल लेकर गुजरात के हजीरा से कोलंबो बंदरगाह आ रहा था। उसी दौरान इसमें आग लग गई। जहाज में सवार भारतीय, चीन, फिलीपीन और रूस की नागरिकता वाले चालक दल के सभी 25 सदस्यों को 21 मई को सुरक्षित बचा लिया गया।

जहाज से बरामद किया गया वीडीआर स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया ताकि जांच में मदद मिल सके। वीडीआर जहाज में लगा एक उपकरण होता है जो जहाज के संचालन से संबंधित अहम सूचना को लगातार रिकॉर्ड करता है। किसी भी जहाज के वीडीआर डेटा को दुर्घटना की जांच के दौरान अहम सूचना के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka asked for an amount of 40 million US dollars from the ship operator as interim compensation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे