श्रीलंका ने कोविड-19 रोधी एस्ट्राजेनेका टीके की 1.35 करोड़ खुराक खरीदने की घोषणा की
By भाषा | Updated: February 23, 2021 17:07 IST2021-02-23T17:07:32+5:302021-02-23T17:07:32+5:30

श्रीलंका ने कोविड-19 रोधी एस्ट्राजेनेका टीके की 1.35 करोड़ खुराक खरीदने की घोषणा की
कोलंबो, 23 फरवरी श्रीलंका ने भारत द्वारा भेंट किए गए 500,000 ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका टीके की खुराक के अतिरिक्त 1.35 करोड़ खुराक खरीदने की घोषणा की है तथा ऐसा संभव है कि देश टीकाकरण के दूसरे चरण में चीन के टीके का इस्तेमाल न करे। एक सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वृक्षारोपण मंत्री रमेश पाथीराना ने कहा कि चीन और रूस के टीकों के अभी तैयार नहीं हो पाने की वजह से ऐसा संभव है कि टीकाकरण के दूसरे चरण में श्रीलंका सिर्फ एस्ट्राजेनेका टीकों की खुराक का ही इस्तेमाल करे।
पाथीराना ने कहा, ‘‘ चीनी टीके ने तीसरे चरण के परीक्षण से संबंधित दस्तावेज जमा नहीं किए हैं।’’
पहले चरण के टीकाकरण के लिए सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 5.25 करोड़ डॉलर की कीमत पर एक करोड़ टीके की खुराक की खरीद के ऑर्डर दिए हैं। वहीं कोवाक्स कार्यक्रम के तहत 35 लाख खुराक की खरीद सीधे तौर पर ब्रिटेन की एस्ट्राजेनेका इंस्टीट्यूट से होने घोषणा की गई है।
भारत ने जनवरी के अंत में श्रीलंका को इसी टीके की 500,000 खुराक भेंट की थी, जिसके बाद श्रीलंका में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने भारत की उदारता के लिए अभार व्यक्त किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।