नेपाली संसद के निचले सदन को भंग करने के मुद्दे पर चर्चा के लिए अध्यक्ष ने बुलाई बैठक

By भाषा | Published: June 11, 2021 06:52 PM2021-06-11T18:52:29+5:302021-06-11T18:52:29+5:30

Speaker called a meeting to discuss the issue of dissolution of the lower house of Nepali Parliament | नेपाली संसद के निचले सदन को भंग करने के मुद्दे पर चर्चा के लिए अध्यक्ष ने बुलाई बैठक

नेपाली संसद के निचले सदन को भंग करने के मुद्दे पर चर्चा के लिए अध्यक्ष ने बुलाई बैठक

काठमांडू, 11 जून नेपाली संसद की भंग कर दी गई प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष ने निचले सदन को भंग करने से संबंधित मुद्दों और देश में मौजूद राजनीतिक संकट के समाधान पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई।

‘द हिमालयन टाइम्स’ की खबर के अनुसार अग्नि प्रसाद सापकोटा द्वारा आहूत बैठक में ज्यादातर वरिष्ठ नेता मौजूद थे तथा इस दौरान मौजूदा राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करने पर चर्चा की गई। संसद भवन में हुई बैठक में प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को भी बुलाया गया था लेकिन वह नहीं पहुंचे।

खबर के अनुसार, ओली के सत्ताधारी दल सीपीएन-यूएमएल के असंतुष्ट नेता झालानाथ खनल और माधव नेपाल, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा, जनता समाजवादी पार्टी-नेपाल के अध्यक्ष उपेंद्र यादव और बाबूराम भट्टाराई बैठक में मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ओली के सुझाव पर राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी द्वारा 21 मई को सदन भंग करने के बाद अध्यक्ष ने सदन के पूर्व अध्यक्षों तथा अन्य संवैधानिक विशेषज्ञों के साथ कई दौर की वार्ताएं की हैं। ओली 13 मई को विश्वासमत हासिल नहीं कर पाए थे और अभी वह अल्पमत की सरकार चला रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Speaker called a meeting to discuss the issue of dissolution of the lower house of Nepali Parliament

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे