स्पेन के प्रधानमंत्री ने बर्बर हमले के बाद घृणा से प्रेरित अपराधों को लेकर बैठक बुलाई

By भाषा | Updated: September 7, 2021 21:32 IST2021-09-07T21:32:54+5:302021-09-07T21:32:54+5:30

Spain's prime minister convenes meeting on hate crimes after barbaric attack | स्पेन के प्रधानमंत्री ने बर्बर हमले के बाद घृणा से प्रेरित अपराधों को लेकर बैठक बुलाई

स्पेन के प्रधानमंत्री ने बर्बर हमले के बाद घृणा से प्रेरित अपराधों को लेकर बैठक बुलाई

मैड्रिड, सात सितंबर (एपी) स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सेंशेज ने मैड्रिड में 20 वर्षीय युवक पर चाकू से हुए हमले के बाद घृणा से प्रेरित अपराधों से लड़ने के प्रयासों की देखरेख करने वाली एक समिति की आपात बैठक बुलाई है।

सरकारी प्रवक्ता इसाबेल रोड्रिग्ज ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि सैंशेज ने इस मामले में व्यक्तिगत रूप से हस्तेक्षप किया है और वह बैठक में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि ''इस तरह का हमला...समाज के रूप में हम सभी को सचेत करता है। ''

पिछले रविवार की दोपहर मैड्रिड के निकट एक अपार्टमेंट में रहने वाले व्यक्ति पर अपार्टमेंट में घुसते समय हमला कर दिया गया था। हमलावरों ने पहले तो समलैंगिक विरोधी नारेबाजी की और फिर उसे चाकू मार दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spain's prime minister convenes meeting on hate crimes after barbaric attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे