स्पेन ने दो अफ्रीकी देशों से आने वाली कनेक्टिंग उड़ानों पर रोक लगाई

By भाषा | Updated: November 30, 2021 20:37 IST2021-11-30T20:37:23+5:302021-11-30T20:37:23+5:30

Spain suspends incoming connecting flights from two African countries | स्पेन ने दो अफ्रीकी देशों से आने वाली कनेक्टिंग उड़ानों पर रोक लगाई

स्पेन ने दो अफ्रीकी देशों से आने वाली कनेक्टिंग उड़ानों पर रोक लगाई

मैड्रिड, 30 नवंबर (एपी) स्पेन की सरकार ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के भय की वजह से दक्षिण अफ्रीका व बोत्सवाना से हवाई मार्ग से यूरोपीय देश को जोड़ने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यह आदेश इन देशों से सभी कनेक्टिंग उड़ानों को प्रभावित करेगा। स्पेन से दक्षिणी अफ्रीका के लिए सीधी उड़ाने नहीं जाती हैं। यह आदेश बृहस्पतिवार से अमल में आएगा।

स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की है कि एक 51 वर्षीय शख्स वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप से संक्रमित पाया गया है। यह शख्स दक्षिण अफ्रीका से एम्स्टर्डम होते हुए मैड्रिड पहुंचा था।

उसका पूर्ण टीकाकरण हो चुका था और उसमें बीमारी के मामूली लक्षण हैं। तीन और संभावित मामलों की जांच की जा रही है। वायरस के नए स्वरूप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया है कि यह स्वरूप ज्यादा संक्रामक है और इससे वैश्विक खतरा बहुत ज्यादा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spain suspends incoming connecting flights from two African countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे