स्पेन ने पाकिस्तान के रास्ते 160 अफगानों को निकाला

By भाषा | Published: October 13, 2021 08:19 PM2021-10-13T20:19:33+5:302021-10-13T20:19:33+5:30

Spain evacuates 160 Afghans via Pakistan | स्पेन ने पाकिस्तान के रास्ते 160 अफगानों को निकाला

स्पेन ने पाकिस्तान के रास्ते 160 अफगानों को निकाला

मैड्रिड, 13 अक्टूबर (एपी) स्पेन के रक्षा मंत्रालय ने उन 160 और अफगान नागरिकों को पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान से निकाला है जोकि तालिबान का नियंत्रण होने के बाद वहां से नहीं निकल पाए थे।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अफगान श्रमिकों और उनके परिवारों को पहले पाकिस्तान लाया गया, जिसके बाद वे मंगलवार देर रात विमान के जरिए मैड्रिड के पास स्थित सैन्य अड्डे पहुंचे।

स्पेन ने उन फंसे हुए श्रमिकों के लिए यह अभियान चलाया था जोकि अगस्त में विमान के जरिए अफगानिस्तान नहीं छोड़ सके थे। उस दौरान स्पेन ने काबुल हवाई अड्डे के जरिए 2,200 लोगों को निकाला था जिनमें स्पेन के नागरिक और अफगान शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spain evacuates 160 Afghans via Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे