दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने चीनी समकक्ष से मुलाकात की

By भाषा | Updated: April 3, 2021 15:36 IST2021-04-03T15:36:55+5:302021-04-03T15:36:55+5:30

South Korea's Foreign Minister met with Chinese counterpart | दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने चीनी समकक्ष से मुलाकात की

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने चीनी समकक्ष से मुलाकात की

हांगकांग, तीन अप्रैल (एपी) दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने शनिवार को दक्षिणी चीन के जियामेन शहर में अपने चीनी समकक्ष के साथ भेंटवार्ता की। दक्षिण कोरिया अपने शीर्ष कारोबारी साझेदार चीन के साथ रिश्तों को और मजबूत करना चाहता है।

अपनी यात्रा से पहले दक्षिण कोरिया के नवनिर्वाचित विदेश मंत्री चुंग ई योंग ने संवाददाताओं से कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ वार्ता के दौरान उत्तर कारिया प्रमुख मुद्दा रहेगा।

अपने शुरुआती बयान में वांग ने कहा कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच जारी परमाणु गतिरोध के बीच स्थायी शांति के लिए मौजूदा नीति के तहत चीन और दक्षिण कोरिया कोरियाई प्रायद्वीप मुद्दे के राजनीतिक समाधान के वास्ते प्रक्रिया पर विचार-विमर्श करेंगे।

चुंग ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप का पूर्ण रूप से परमाणु मुक्त होना चीन और दक्षिण कोरिया का साझा उद्देश्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South Korea's Foreign Minister met with Chinese counterpart

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे