लाइव न्यूज़ :

दक्षिण कोरिया के अधिकारी की गोली मारकर हत्या, किम जोंग उन बोले- अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मुझे अफसोस

By भाषा | Updated: September 25, 2020 15:46 IST

दक्षिण कोरिया ने आरोप लगाया था कि उत्तर कोरिया ने दोनों देशों की समुद्री सीमा पर उसके एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। किम के इस रुख से दक्षिण कोरिया में उत्तर-कोरिया विरोधी भावना कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देहत्या किये जाने पर शुक्रवार को कहा कि इस ''अप्रत्याशित'' और ''दुर्भाग्यपूर्ण'' घटना को लेकर उन्हें बहुत अफसोस है।पिछले सप्ताह हुई अधिकारी की हत्या के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे एन के तल्ख रवैये में भी नरमी आएगी। दक्षिण कोरिया की जनता से इस अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर अफसोस प्रकट किया है।

सियोलः उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के अधिकारी की गोली मारकर हत्या किये जाने पर शुक्रवार को कहा कि इस ''अप्रत्याशित'' और ''दुर्भाग्यपूर्ण'' घटना को लेकर उन्हें बहुत अफसोस है।

दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दक्षिण कोरिया ने आरोप लगाया था कि उत्तर कोरिया ने दोनों देशों की समुद्री सीमा पर उसके एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। किम के इस रुख से दक्षिण कोरिया में उत्तर-कोरिया विरोधी भावना कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

साथ ही, यह भी माना जा रहा है कि पिछले सप्ताह हुई अधिकारी की हत्या के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे एन के तल्ख रवैये में भी नरमी आएगी। मून के सलाहकार सुह हून ने उत्तर कोरियाई नेता के संदेश का हवाला देते हुए कहा, ''कॉमरेड किम जोंग उन ने राष्ट्रपति मून जे इन और दक्षिण कोरिया की जनता से इस अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर अफसोस प्रकट किया है।''

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर लगाया अधिकारी की हत्या का आरोप

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरियाई सैनिकों पर उसके एक अधिकारी को गोली मारने और फिर उसे आग के हवाले करने का आरोप लगाया है। वहीं, उत्तर कोरिया ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सियोल की घोषणा के मुताबिक, अंतर-कोरियाई समुद्री सीमा में अनधिकृत रूप से मछली पकड़ने की घटनाओं पर नजर रखने के लिए तैनात दक्षिण कोरियाई नौका से सोमवार को एक सरकारी अधिकारी लापता हो गया था। इससे एक दिन पहले वह उत्तर कोरिया के समुद्री क्षेत्र में देखा गया था।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार दोपहर ‘गैस मास्क’ पहने कुछ अधिकारियों को नौका के पास यह जानने के लिए भेजा था कि वह वहां क्यों है। इसके बाद उसी दिन एक उत्तर कोरियाई नौका वहां आई और उसके अंदर मौजूद लोगों ने उस पर गोलियां चला दीं। मंत्रालय ने बताया कि इसके बाद नौका में सवार लोगों ने उसपर पेट्रोल डाल उसे आग के हवाले कर दिया। अधिकारी वहां कैसे पहुंचा इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मंत्रालय के अनुसार दक्षिण कोरिया ने लापता अधिकारी के बारे में पूछने के लिए बुधवार को दक्षिण कोरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाले संयुक्त राष्ट्र कमान में एक संचार चैनल के माध्यम से उत्तर कोरिया को एक संदेश भेजा था।

उत्तर कोरिया ने हालांकि अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। वरिष्ठ सैन्य अधिकारी आहन यंग हो ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि उत्तर कोरिया की इस ‘‘नृशंस हरकत’’ की दक्षिण कोरिया कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया विभिन्न खुफिया जानकारियों के आधार पर व्यक्ति की मौत के लिए उत्तर कोरिया को जिम्मेदार ठहरा रहा है। 

टॅग्स :उत्तर कोरियाकिम जोंग उनदक्षिण कोरियाअमेरिकाचीन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए