कुवैत के अमीर की कुछ शक्तियां वलीअहद शहज़ादे को सौंपी गईं

By भाषा | Updated: November 15, 2021 17:49 IST2021-11-15T17:49:09+5:302021-11-15T17:49:09+5:30

Some of the powers of the Emir of Kuwait were handed over to the Walihad Prince | कुवैत के अमीर की कुछ शक्तियां वलीअहद शहज़ादे को सौंपी गईं

कुवैत के अमीर की कुछ शक्तियां वलीअहद शहज़ादे को सौंपी गईं

दुबई, 15 नवंबर (एपी) कुवैत ने सत्तारूढ़ अमीर (शासक) के कुछ संवैधानिक कर्तव्य देश के वलीअहद शहज़ादे (क्राउन प्रिंस) को सौंपे गए हैं। यह जानकारी शाही परिवार के सचिवालय ने सोमवार को दी। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि ‍वलीअहद को किस वजह से कुछ कर्तव्य सौंपे गए हैं।

सरकारी समाचार केयूएनए की ओर से प्रकाशित संक्षिप्त बयान में सिर्फ इतना कहा गया है कि सरकार ने एक फरमान जारी किया है कि वलीअहद शहज़ादे 84 वर्षीय अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा की कुछ जिम्मेदारियां संभालेंगे। शाही दफ्तर अतीत में शासक की खराब सेहत की वजह से ऐसे आदेश जारी कर चुका है।

पिछले साल दिवंगत शेख सबा अल अहमद अल सबा का ऑपरेशन हुआ था तब वलीअहद शहज़ादे को उनकी कुछ शक्तियां अस्थायी रूप से सौंपी गई थीं।

बहरहाल, कुवैत के सूचना मंत्रालय ने इस बाबत टिप्पणी के लिए किए गए आग्रह पर कोई जवाब नहीं दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Some of the powers of the Emir of Kuwait were handed over to the Walihad Prince

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे