लंदन, पांच अक्टूबर (एपी) लंदन के वेस्टमिंस्टर सबवे स्टेशन पर मंगलवार को काफी धुआं फैल गया जिसके बाद दमकलकर्मियों को बुलाया गया। स्टेशन के भूतल पर विद्युत कक्ष से धुआं निकल रहा था।
लंदन के दमकल विभाग ने ट्विटर पर एक बयान में बताया कि छह दमकल गाड़ियों के साथ करीब 40 कर्मी इस अभियान में जुटे थे। यह स्टेशन ब्रिटिश संसद और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट से निकटतम सबवे स्टेशन है।
दमकल विभाग ने बताया कि दिन में 11 बजकर 29 मिनट पर स्टेशन के बिजली कक्ष से काफी धुआं निकलने की सूचना मिली। दमकलकर्मियों के पहुंचने के साथ 12 बजकर 49 मिनट पर, इस पर काबू पा लिया गया।
शुरुआती बयान में दमकल विभाग ने बताया था कि आग लग गई लेकिन बाद के बयान में केवल धुआं फैलने का जिक्र किया गया। दमकलकर्मी इसकी जांच कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।