पाकिस्तान में इस्लामिक नेता को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 21, 2021 18:57 IST2021-05-21T18:57:23+5:302021-05-21T18:57:23+5:30

Six people killed in a bomb blast targeting an Islamic leader in Pakistan | पाकिस्तान में इस्लामिक नेता को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में छह लोगों की मौत

पाकिस्तान में इस्लामिक नेता को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में छह लोगों की मौत

क्वेटा, 21 मई (एपी) पाकिस्तान में शुक्रवार को एक इस्लामिक राजनीतिक पार्टी के नेता के वाहन के निकट किए गए बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस और एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दक्षिणी-पश्चिमी बलूचिस्तान के चमन कस्बे में हुए हमले के पीछे किसका हाथ है।

स्थानीय पुलिस प्रमुख अब्दुल बशीर ने कहा कि यह हमला उस समय हुआ जब जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के एक धड़े के नेता अब्दुल कादिर फलस्तीन के लोगों के समर्थन में आयोजित एक रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बलूचिस्तान में प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने ट्वीट करके इस हमले की निंदा की। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान में जगह-जगह लोग इजराइल का विरोध कर रहे हैं।पाकिस्तान दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जिसका इजराइल से राजनयिक संबंध नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people killed in a bomb blast targeting an Islamic leader in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे