पाकिस्तानः पेशावर के होटल में विस्फोट, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

By भाषा | Published: May 12, 2018 04:38 AM2018-05-12T04:38:08+5:302018-05-12T04:38:08+5:30

चीफ कैपिटल सिटी पुलिस ( सीसीपीओ ) काजी जमील उर रहमान ने बताया कि मरने वाले सभी खैबर पख्तुनख्वा के हांगू जिले के रहने वाले थे।

Six of a family killed in Peshawar hotel explosion | पाकिस्तानः पेशावर के होटल में विस्फोट, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

पाकिस्तानः पेशावर के होटल में विस्फोट, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

पेशावर, 12 मईः पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर शहर में शुक्रवार सुबह एक शक्तिशाली विस्फोट में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि घटना बिलाल टाउन इलाके के पास एक होटल की चौथी मंजिल पर हुई। धमाका गैस सिलेंडर के चलते हुआ। 

चीफ कैपिटल सिटी पुलिस ( सीसीपीओ ) काजी जमील उर रहमान ने बताया कि मरने वाले सभी खैबर पख्तुनख्वा के हांगू जिले के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि समूचे तल में आग लग गयी। यह परिवार इलाज कराने के लिये आया था और विस्फोट के वक्त उसी होटल में ठहरा था। 

मृतकों में व्यक्ति , उसकी पत्नी , मां , दो बच्चे और एक भाई शामिल है। गंभीर हालत में घायलों को उपचार के लिये रावलपिंडी में भर्ती कराया गया है। असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल बम निरोधक दस्ता के शफाकत मलिक ने बताया कि धमाका एक गैस सिलेंडर के चलते हुआ था ना किसी विस्फोटक से। 

विस्फोट के बाद होटल में आग लग गयी , जिसके बाद पुलिस और बचावकर्मियों ने होटल से लोगों को बाहर निकाला। 

Web Title: Six of a family killed in Peshawar hotel explosion

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे