यूएई में छह भारतीयों ने 2,72,000 डॉलर से अधिक का लकी ड्रॉ जीता

By भाषा | Updated: April 16, 2021 01:26 IST2021-04-16T01:26:29+5:302021-04-16T01:26:29+5:30

Six Indians win a lucky draw of over $ 2,72,000 in the UAE | यूएई में छह भारतीयों ने 2,72,000 डॉलर से अधिक का लकी ड्रॉ जीता

यूएई में छह भारतीयों ने 2,72,000 डॉलर से अधिक का लकी ड्रॉ जीता

दुबई, 15 अप्रैल संयुक्त अरब अमीरात में छह भारतीयों ने संयुक्त रूप से दस लाख दिरहम का एक लकी ड्रॉ जीता है।

सभी छह प्रतिभागियों ने छह अंकों में से पांच का मिलान कर द्वितीय पुरस्कार जीता, जिसमें उन्हें 10,00,000 दिरहम (लगभग 2,72,000 अमेरिकी डॉलर) मिले हैं। इनमें से पांच व्यक्ति केरल से हैं।

69 वर्षीय यूएई निवासी रॉबर्ट, जो पहली बार ड्रॉ में भाग ले रहे थे, ने कहा कि मेरे कुछ साथी खेलते हैं इसलिए मैंने इसे भी इसमें अपना हाथ आजमाने का फैसला किया।

मूल रूप से केरल के रहने वाले रॉबर्ट यूएई में 40 साल से अधिक समय से रह रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six Indians win a lucky draw of over $ 2,72,000 in the UAE

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे