सीतारमण ने सिंगापुर, कनाडा, ब्रिटेन के वित्त मंत्रियों से मुलाकात कर सहयोग के अवसरों पर चर्चा की

By भाषा | Updated: October 30, 2021 00:34 IST2021-10-30T00:34:34+5:302021-10-30T00:34:34+5:30

Sitharaman meets Finance Ministers of Singapore, Canada, UK to discuss opportunities for cooperation | सीतारमण ने सिंगापुर, कनाडा, ब्रिटेन के वित्त मंत्रियों से मुलाकात कर सहयोग के अवसरों पर चर्चा की

सीतारमण ने सिंगापुर, कनाडा, ब्रिटेन के वित्त मंत्रियों से मुलाकात कर सहयोग के अवसरों पर चर्चा की

दिल्ली/रोम, 29 अक्टूबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को सिंगापुर, कनाडा और ब्रिटेन के वित्त मंत्रियों से मुलाकात की और उनके साथ आर्थिक, स्वास्थ्य और सहयोग बढ़ाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

सीतारमण 30-31 अक्टूबर को जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले जी20 के वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए रोम पहुंचीं।

सीतारमण ने बैठक से इतर ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक, सिंगापुर के वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग और कनाडा की वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड से मुलाकात की।

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण ने क्रिस्टिया फ्रीलैंड के साथ आर्थिक एवं स्वास्थ्य सहयोग के मुद्दों पर बात की।

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जी20 रोम शिखर सम्मेलन से पहले रोम में जी20 के वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के मौके पर सिंगापुर के वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। भारत-सिंगापुर के बीच मजबूत संबंधों को देखते हुए दोनों मंत्रियों ने आगे सहयोग के अवसरों पर चर्चा की।’’

मंत्रालय ने कहा कि सीतारमण ने ब्राजील के वित्त मंत्री पाउलो गेडेस के साथ भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

सीतारमण ने ग्लोबलफंड के कार्यकारी निदेशक पीटर सैंड्स से भी मुलाकात की और एड्स, तपेदिक तथा मलेरिया से लड़ने में ग्लोबल फंड के प्रयासों की सराहना की।

सीतारमण ने नीदरलैंड की महारानी मैक्सिमा से भी मुलाकात की, जिन्होंने वंचितों के लिए वित्तीय सहायता को प्राथमिकता देने के लिए भारत के प्रयासों की सराहना की।

सीतारमण ने महामारी की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया में दीर्घकालिक चुनौतियों और वैश्विक स्वास्थ्य वित्तपोषण प्रणाली को मजबूत करने पर चर्चा के लिए आयोजित जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि जी20 एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समूह है जो दुनिया की 19 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं और यूरोपीय संघ को एक मंच पर लाता है। इसके सदस्य देशों का वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 80 प्रतिशत से अधिक और वैश्विक व्यापार में 75 प्रतिशत का योगदान है। इन देशों में विश्व की 60 प्रतिशत आबादी रहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sitharaman meets Finance Ministers of Singapore, Canada, UK to discuss opportunities for cooperation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे