सिंगापुर प्रवासी नागरिकों पर लगे प्रतिबंधों में सोमवार से धीरे-धीरे ढील देगा

By भाषा | Updated: September 9, 2021 16:30 IST2021-09-09T16:30:48+5:302021-09-09T16:30:48+5:30

Singapore will gradually ease restrictions on expatriates from Monday | सिंगापुर प्रवासी नागरिकों पर लगे प्रतिबंधों में सोमवार से धीरे-धीरे ढील देगा

सिंगापुर प्रवासी नागरिकों पर लगे प्रतिबंधों में सोमवार से धीरे-धीरे ढील देगा

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, नौ सितंबर सिंगापुर भारतीय नागरिकों समेत प्रवासी कामगारों की आवाजाही पर लगे प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील देगा जो कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद पिछले साल अप्रैल से विभिन्न शयनकक्षों (डोर्मिटोरी) में रह रहे हैं।

बृहस्पतिवार को मीडिया में आई एक खबर में कहा गया कि प्रायोगिक आधार पर आगामी सोमवार से ‘लिटिल इंडिया’ नामक इलाके में प्रवासी कामगारों को आने-जाने की इजाजत होगी।

‘लिटिल इंडिया’ दक्षिण एशिया के प्रवासी कामगारों का पसंदीदा क्षेत्र और भारतीय कामगारों का केंद्र है जहां वे अपना सप्ताहांत बिताते हैं क्योंकि वहां पर भारतीय सामान की दुकानें हैं।

‘चैनल न्यूज़ एशिया’ ने अपनी खबर में कहा कि कामगारों को यात्रा से पहले और यात्रा के तीन दिन बाद एंटीजन रैपिड परीक्षण कराना होगा।

कामगार मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘लिटिल इंडिया’ की यात्रा के लिए उन कामगारों को अधिक सुरक्षा उपाय करने होंगे या अतिरिक्त जांच करानी होगी जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है।

प्रवासियों की आवाजाही पर पिछले साल अप्रैल में रोक लगा दी गई थी क्योंकि अनेक पलंगों वाले बड़े शयनकक्षों में कोविड-19 के हजारों मामले सामने आए थे और उन्हें कोविड ‘क्लस्टर’ घोषित कर दिया गया था।

इन शयनकक्षों में रह रहे और कोविड रोधी टीका लगवा चुके 500 कामगारों को अब हर सप्ताह छह घंटे के लिए चयनित स्थानों पर जाने की इजाजत होगी, लेकिन यह उन शयनकक्षों के लोगों के लिए लागू होगा जहां बीते दो हफ्तों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला नहीं आया होगा और जहां कोविड टीकाकरण की दर ज्यादा होगी।

मंत्रालय ने कहा कि वह एक महीने के बाद इस प्रायोगिक योजना की समीक्षा करेगा। इसके अलावा अगले सोमवार से सभी प्रवासी कामगारों को हफ्ते में दो बार मनोरंज केंद्र जाने की इजाजत भी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore will gradually ease restrictions on expatriates from Monday

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे