सिंगापुर के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 टीके सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया
By भाषा | Updated: July 25, 2021 10:12 IST2021-07-25T10:12:58+5:302021-07-25T10:12:58+5:30

सिंगापुर के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 टीके सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया
(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, 25 जुलाई सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने देश के वरिष्ठ नागरिकों को भरोसा दिलाया है कि कोविड-19 टीका सुरक्षित है और उन्होंने उनसे टीकाकरण कराने की अपील की।
प्रधानमंत्री लूंग ने शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘बहुत देर हो जाने तक इंतजार मत कीजिए।’’ उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से कहा, ‘‘आपके पड़ोसियों एवं मित्रों समेत आपकी आयु के अधिकतर लोग पहले ही टीकाकरण करा चुके है, अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कीजिए।’’
सिंगापुर में शनिवार को संक्रमण के 130 नए मामले सामने आए और इसी के साथ देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 64,057 हो गई। देश में संक्रमण से कुल 37 लोगों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।