किसान आंदोलन के समर्थन से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही सिंगापुर पुलिस

By भाषा | Updated: December 15, 2020 18:41 IST2020-12-15T18:41:45+5:302020-12-15T18:41:45+5:30

Singapore police investigating social media posts related to support for farmer movement | किसान आंदोलन के समर्थन से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही सिंगापुर पुलिस

किसान आंदोलन के समर्थन से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही सिंगापुर पुलिस

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 15 दिसंबर सिंगापुर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि वह उन सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है, जिनमें प्रदर्शनकारी भारतीय किसानों के समर्थन में बिना अनमुति के यहां लोगों को एकत्रित दिखाया गया है और साथ ही ''सख्त संदेश'' दिया कि वह दूसरे देशों के राजनीतिक मामलों के संबंध में सभाएं करने की अनुमित नहीं देगी।

गौरतलब है कि सितंबर में लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगी सीमाओं पर 26 नवंबर से हजारों किसान डेरा जमाए हुए हैं।

सिंगापुर के अधिकारियों ने मंगलवार को एक समाचार विज्ञप्ति में कहा, ''पुलिस ने किसी खास मकसद से होने वाली इन सभाओं की कभी अनुमति नहीं दी।''

सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) ने ''कड़ा संदेश'' भी जारी किया कि शहर में पुलिस की अनुमति के बिना जनसभाएं आयोजित करना या उनमें हिस्सा लेना अवैध है। साथ ही बल ने कहा कि वह दूसरे देशों के राजनीतिक मामलों के संबंध में सभाएं करने की अनुमति नहीं देगा।

'चैनल न्यूज एशिया' की खबर में एसपीएफ के हवाले से कहा गया है, ''सिंगापुर आने वाले या यहां रह रहे विदेशियों को हमारे कानूनों का पालन करना चाहिये। कानून का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और जरूरत पड़ी तो उनके वीजा या काम करने के पास रद्द किए जा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore police investigating social media posts related to support for farmer movement

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे