नस्लीय टिप्पणी करने के मामले में सिंगापुर की नागरिक को चार सप्ताह की जेल

By भाषा | Updated: June 23, 2021 16:51 IST2021-06-23T16:51:23+5:302021-06-23T16:51:23+5:30

Singapore citizen jailed for four weeks for making racial remarks | नस्लीय टिप्पणी करने के मामले में सिंगापुर की नागरिक को चार सप्ताह की जेल

नस्लीय टिप्पणी करने के मामले में सिंगापुर की नागरिक को चार सप्ताह की जेल

सिंगापुर, 23 जून सिंगापुर की एक अदालत ने भारतीय मूल की महिला के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने के मामले में सिंगापुर की एक महिला को चार सप्ताह जेल की सजा सुनायी है।

स्थानीय मीडिया में आयी खबर के मुताबिक, यह घटना पिछले साल तीन सितंबर की है, जब बस में यात्रा करने के दौरान महिला ने भारतीय मूल की महिला के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की। स्ट्रेट टाइम्स की खबर के मुताबिक, सिती आयशा जफर (40) ने 33 वर्षीय पीड़िता को ''मूर्ख भारतीय'' कहा था।

अदालत के दस्तावेजों के हवाले से ‘चैनल न्यूज एशिया’ ने अपनी खबर में बताया कि पीड़िता बस में सफर करने के दौरान कान में ''ईयरपीस'' लगाकर संगीत सुन रही थी, इस दौरान उसने देखा कि सिती आयशा उसे घूर रही है और उसने कई बार पीड़िता के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की।

अपना फैसला सुनाते हुए, जिला न्यायाधीश तान जेन त्से ने कहा कि सिती आयशा का अपराध ‘‘गंभीर’’ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore citizen jailed for four weeks for making racial remarks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे