सिंगापुर ने फाइजर-बायोटेक के कोविड-19 टीके को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 14, 2020 19:09 IST2020-12-14T19:09:11+5:302020-12-14T19:09:11+5:30

Singapore Approves Pfizer-Biotech's Kovid-19 Vaccine | सिंगापुर ने फाइजर-बायोटेक के कोविड-19 टीके को मंजूरी दी

सिंगापुर ने फाइजर-बायोटेक के कोविड-19 टीके को मंजूरी दी

सिंगापुर, 14 दिसंबर सिंगापुर ने अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर तथा जर्मन कंपनी बायोएनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 के टीके को मंजूरी दे दी है। देश के प्रधानमंत्री ली शेन लांग ने सोमवार को इस बाबत घोषणा की और बताया कि टीके के पहली खेप इस महीने के अंत तक मिल जाएगी।

सिंगापुर में कोविड-19 की स्थिति के बारे में ली ने टेलीविजन पर दिए संदेश में कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्राधिकार ने वैज्ञानिक साक्ष्यों और क्लिनिकल परीक्षण के आंकड़ों का अध्ययन करने के बाद फाइजर-बायोएनटेक के टीके को मंजूरी दे दी है।

चैनल न्यूज एशिया के मुताबिक ली ने यह भी बताया कि आगामी महीनों में इस महामारी से बचाव के लिए अन्य टीके भी आने की संभावना है और यदि सबकुछ योजनानुसार चलता है तो अगले वर्ष की तीसरी तिमाही तक देश में ‘सभी के लिए पर्याप्त टीके’ होंगे।

प्रधानमंत्री ली ने कहा, ‘‘टीकाकरण करवाने के इच्छुक हर व्यक्ति को अगले साल के अंत तक यह मिल जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिकित्सकों और विशेषज्ञों की एक समिति गठित की है जो टीकाकरण संबंधी रणनीति के बारे में सुझाव देगी। ली ने यह भी बताया कि पैनल ने यह प्रस्ताव भी दिया है कि पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण होना चाहिए हालांकि इसे स्वैच्छिक रखा जाए।

प्रधानमंत्री ली ने कहा कि सिंगापुर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण नि:शुल्क होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore Approves Pfizer-Biotech's Kovid-19 Vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे