पाकिस्तान में लापता सिख युवक तीन महीने बाद मिला

By भाषा | Updated: May 30, 2021 22:04 IST2021-05-30T22:04:27+5:302021-05-30T22:04:27+5:30

Sikh youth missing in Pakistan found after three months | पाकिस्तान में लापता सिख युवक तीन महीने बाद मिला

पाकिस्तान में लापता सिख युवक तीन महीने बाद मिला

पेशावर, 30 मई पाकिस्तान में फरवरी से लापता एक सिख युवक को पुलिस ने देश के पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक गांव से बरामद किया है। उसका अपहरण उनके घर से कर लिया गया था।

अविनाश सिंह 28 फरवरी को पेशावर कैंट के गुलबर्ग इलाके से लापता हो गया था। उसकी उम्र 20 वर्ष के आसपास है।

पुलिस के मुताबिक, सिंह कोहाट जिले के लाची तहसील के पास एक गांव में पाया गया।

उन्होंने बताया कि अपहर्ताओं ने उसका बुरी तरह उत्पीड़न किया था इसलिए उसे पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपहरण में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक महिला भी शामिल है। उसके पिता ने मामला दर्ज कराया था।

सिंह के परिवार के सदस्यों ने बताया कि अपहर्ताओं ने उसके साथ मारपीट की।

पेशावर के एसएसपी (अभियान) यासीर आफरीदी और एसपी सिटी अतीक शाह ने अस्पताल में सिंह से मुलाकात की और उसके स्वास्थ्य का जायजा लिया।

आफरीदी ने कहा कि मामले में सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sikh youth missing in Pakistan found after three months

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे