सिद्धार्थ चटर्जी ने चीन में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष राजनयिक का प्रभार संभाला

By भाषा | Updated: February 16, 2021 17:17 IST2021-02-16T17:17:29+5:302021-02-16T17:17:29+5:30

Siddharth Chatterjee takes charge of top UN diplomat in China | सिद्धार्थ चटर्जी ने चीन में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष राजनयिक का प्रभार संभाला

सिद्धार्थ चटर्जी ने चीन में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष राजनयिक का प्रभार संभाला

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 16 फरवरी संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी सिद्धार्थ चटर्जी ने चीन में इस वैश्विक संस्था के शीर्ष राजनयिक के तौर पर औपचारिक रूप से पदभार संभाल लिया है।

विश्व की सर्वाधिक आबादी वाले इस देश में वह संयुक्त राष्ट्र की 27 एजेंसियों के कामकाज की निगरानी करेंगे। उन्हें चीन में ‘यूनाइटेड नेशंस रेजीडेंट कोआर्डिनेटर’ (यूएनआरसी) नियुक्त किया गया है।

चटर्जी, भारतीय थल सेना में सेवा दे चुके हैं और उन्हें बहादुरी के लिए 1995 में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया था।

चटर्जी ने अपनी नयी जिम्मेदारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘पिछले चार दशकों में विश्व में बड़े आर्थिक और सामाजिक बदलाव हुए हैं, जिसके तहत चीन में करोड़ों लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। चीन के इस अनुभव से वैश्विक विकास चुनौतियों का हल करने में और सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है। ’’

चटर्जी ने संयुक्त राष्ट्र में 24 साल से अधिक समय तक विभिन्न पदों पर सेवा दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Siddharth Chatterjee takes charge of top UN diplomat in China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे