अमेरिकी सांसद मैरी गे स्कैनलोन को बंदूक दिखाकर दो लोग उनकी कार लेकर फरार हुए

By भाषा | Updated: December 23, 2021 09:59 IST2021-12-23T09:59:18+5:302021-12-23T09:59:18+5:30

Showing a gun to US lawmaker Mary Gaye Scanlon, two men fled with her car | अमेरिकी सांसद मैरी गे स्कैनलोन को बंदूक दिखाकर दो लोग उनकी कार लेकर फरार हुए

अमेरिकी सांसद मैरी गे स्कैनलोन को बंदूक दिखाकर दो लोग उनकी कार लेकर फरार हुए

फिलाडेल्फिया (अमेरिका), 23 दिसंबर (एपी) अमेरिकी सांसद मैरी गे स्कैनलोन को दो लोगों ने बंदूक दिखाकर दक्षिण फिलाडेल्फिया पार्क में उनसे उनकी कार की चाबी ले ली और फिर उनका वाहन लेकर फरार हो गए। घटना में सांसद को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस और स्कैनलोन के कार्यालय ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि स्कैनलोन बुधवार दोपहर करीब तीन बजे से कुछ समय पहले, एफडीआर पार्क में एक बैठक के बाद अपनी गाड़ी के पास जा रहीं थी, तभी हथियारों से लैस दो लोगों ने उनसे गाड़ी की चाबी मांगी। स्कैनलोन ने उन्हें चाबी दे दी और उनमें से एक उनकी नीले रंग की ‘एक्यूरा एमडीएक्स’ चलाकर ले गया और दूसरा एक अन्य वाहन में उसके पीछे गया।

स्कैनलोने की संचार निदेशक, लॉरेन कॉक्स ने बताया कि सांसद को कोई चोट नहीं आई है।

पुलिस ने बताया कि वाहन में सांसद का निजी और काम से जुड़ा सामान था।

‘डब्ल्यूपीवीआई-टीवी’ की खबर के अनुसार, कार में सांसद का निजी और सरकारी फोन, पर्स और कुछ दस्तावेज थे।

पुलिस ने बताया कि वह संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Showing a gun to US lawmaker Mary Gaye Scanlon, two men fled with her car

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे