सैन जोस रेल यार्ड में गोलीबारी में कई व्यक्तियों की मौत: अधिकारी

By भाषा | Updated: May 26, 2021 23:25 IST2021-05-26T23:25:43+5:302021-05-26T23:25:43+5:30

Shootout at San Jose Rail Yard Many People Died: Officers | सैन जोस रेल यार्ड में गोलीबारी में कई व्यक्तियों की मौत: अधिकारी

सैन जोस रेल यार्ड में गोलीबारी में कई व्यक्तियों की मौत: अधिकारी

सैन जोस (अमेरिका), 26 मई (एपी) अमेरिका के सैन जोस में बुधवार को रेल यार्ड में हुई गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए। इस घटना का संदिग्ध भी मारा गया है। शैरिफ के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

सांता क्लारा काउंटी के शैरिफ के प्रवक्ता डिप्टी रूसेल डेविस ने कहा कि वह मृतकों और घायलों की सटीक संख्या नहीं बता सकते हैं।

गोलीबारी रेल केंद्र में हुई जो सांता क्लारा काउंटी शैरिफ विभाग से सटा हुआ है। यह एक पारगमन नियंत्रण केंद्र है जहां ट्रेने खड़ी होती हैं और एक रखरखाव यार्ड है।

डेविस ने कहा कि पीड़ितों में ‘वैली ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी’ (वीटीए) के कर्मी भी शामिल हैं।

वीटीए सांता क्लारा काउंटी में बस, लाइट रेल और अन्य पारगमन सेवाएं उपलब्ध कराती है। काउंटी बे एरिया में सबसे बड़ी है और यहीं पर सिलिकॉन वेली है।

वीटीए के प्रवक्ता ने टिप्पणी के लिए कई बार आग्रह करने बावजूद जवाब नहीं दिया।

सैन जोस के मेयर सैम लिक्कार्डो ने ट्वीट किया, “ जिन परिवारों ने इस भीषण गोलीबारी में अपनों को खोया है, उनके लिए हमारे दिलों में दुख है।”

गवर्नर गेविन न्यूसॉम ने ट्विटर पर कहा कि उनका दफ्तर स्थानीय कानून प्रवर्तकों के करीबी संपर्क में है और स्थिति पर करीब से निगाह रखी जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि एफबीआई और संघीय शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक ब्यूरो से विशेषज्ञ अपराध स्थल पर मौजूद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shootout at San Jose Rail Yard Many People Died: Officers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे