कैलिफोर्निया में गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल के दौरान गोलीबारी, कई घायल, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2019 09:13 IST2019-07-29T09:13:33+5:302019-07-29T09:13:33+5:30

कैलिफोर्निया फूड फेस्टिवल में हुई गोलीबारी में 11 लोगों के मरने की खबर है और कई घायलो को अस्पताल पहुंचाया गया...

Shooting reported at annual garlic festival in California | कैलिफोर्निया में गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल के दौरान गोलीबारी, कई घायल, देखें वीडियो

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया में वीडियो से स्क्रीनशॉट

कैलिफोर्निया में भीड़ पर फायरिंग की घटना सामने आई है। रविवार देर रात कैलिफोर्निया में गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल के दौरान हुई गोलीबारी में कम से कम 11 लोगों के मारे जाने की खबर है। कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाते हुए चारों तरफ भाग रहे हैं। गोलीबारी करने में कितने हमलावर शामिल थे इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। यह जानकारी एसोसिएटेड प्रेस की तरफ से दी गई है।

गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल एक तरह का फूड फेस्टिवल है जो सालभर में एक बार मनाया जाता है। यह फेस्टिवल तीन दिनों के लिए मनाया जाता है। 1979 में इसकी शुरुआत हुई। इस फेस्टिवल में फूड, ड्रिंक, लाइव इंटरटेनमेंट और कुकिंग कॉम्पिटिशन होता है। यह विश्व का सबसे बड़ा समर फूड फेस्टिवल है। 

Web Title: Shooting reported at annual garlic festival in California

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे