अफगानिस्तान : तालिबान ने विरोध प्रदर्शन कवर कर रहे दो पत्रकारों को बेरहमी पीटा, बर्बरता की तस्वीर आई सामने

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 9, 2021 12:42 IST2021-09-09T11:13:50+5:302021-09-09T12:42:40+5:30

तालिबान की बर्बर सच्चाई एक बार और सामने आ गई कि कैसे वह झूठी शांति और आजादी के वायदे कर रहा है । दरअसल मंगलवार को हुए विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे पत्रकारों को तालिबान ने बेरहमी से पीटा और गिरफ्तार भी किया ।

Shocking photos show afghan jounalists thrashed by taliban | अफगानिस्तान : तालिबान ने विरोध प्रदर्शन कवर कर रहे दो पत्रकारों को बेरहमी पीटा, बर्बरता की तस्वीर आई सामने

फोटो - तालिबान ने पत्रकारों को बेरहमी से पीटा

Highlightsतालिबान ने विरोध प्रदर्शन कवर करने वाले पत्रकारों को बेरहमी से पीटाअमेरिकी पत्रकार ने दो पत्रकारों की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की महिलाएं और अन्य लोग अफगानिस्तान में पाकिस्तान के दखल को लेकर नारेबाजी कर रहे थे

काबुल :  काबुल की सड़कों पर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं के एक बड़े समूह ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए । तालिबान लड़ाकों ने हवा में गोलियां चलाई और विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे पत्रकारों को भी गिरफ्तार कर लिया और उनकी बर्बरता से पिटाई भी की । 

कुछ दिनों बाद, दो अफगान पत्रकारों को तस्वीरें सामने आईं, जो काबुल के विरोध प्रदर्शनों पर रिपोर्टिंग कर रहे थे । तालिबानियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की और उनके शरीर पर गहरे जख्म के निशान भी देखे जा सकते हैं । 

एक ट्वीट में, अमेरिकी पत्रकार मार्कस याम ने दो पत्रकारों की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके शरीर पर खून के थक्के दिखाई दे रहे हैं । यम ने लिखा, "दर्दनाक । नेमत नकदी और तकी दरियाबी के अफगान पत्रकार काबुल में एक महिला रैली पर रिपोर्टिंग के लिए हिरासत में लिए जाने के बाद तालिबान की यातना और पिटाई से लगे घावों को प्रदर्शित करते हैं । काबुल विरोध प्रदर्शन को कवर करने वाले कई अफगान पत्रकारों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।

अफगानिस्तान के टोलो समाचार ने बताया कि तालिबान ने उसके कैमरापर्सन वाहिद अहमदी को हिरासत में लिया और उसका कैमरा जब्त कर लिया । इसमें कहा गया है कि तालिबान बलों ने कुछ पत्रकारों को विरोध प्रदर्शन को कवर करने से भी रोका था । इस बीच, मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि वह "तालिबान द्वारा काबुल में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों और पत्रकारों के खिलाफ हिंसा के इस्तेमाल पर रिपोर्ट के बारे में गहराई से चिंतित है ।

हिजाब पहने महिलाओं सहित सैकड़ों अफगान प्रदर्शनकारी मंगलवार को काबुल की सड़कों पर उतर आए और "पाकिस्तान को मौत" के नारे लगे और तालिबान के समर्थन में पंजशीर प्रांत में इस्लामाबाद के हस्तक्षेप के साथ-साथ उसके जेट विमानों द्वारा हवाई हमले की निंदा की । 

पिछले महीने अफगानिस्तान में अधिग्रहण के बाद पाकिस्तान ने तालिबान को बधाई दी थी और सत्ता संभालने और चलाने में भरपूर सहयोग की बात भी की थी । वहीं तालिबान पंजशीर में अधिग्रहण के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है और खूनी जंग जारी है । साथ ही अफगानिस्तान के आतंरिक मामलों में पाकिस्तान के दखल को लेकर लोगों ने विरोध किया । काबुल में विरोध प्रदर्शनों में भी लोगों ने राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चा (एनआरएफ) के नेता अहमद मसूद के पक्ष में नारे लगाए, जो पंजशीर प्रांत से तालिबान के विरोध का नेतृत्व कर रहे हैं । हालांकि अहमद मसूद ने तालिबान से बातचीत की पेशकश रखी है । 
 

Web Title: Shocking photos show afghan jounalists thrashed by taliban

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे