पाकिस्तान में शिया हजारा समुदाय ने 11 खनिकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: January 4, 2021 19:34 IST2021-01-04T19:34:37+5:302021-01-04T19:34:37+5:30

Shia Hazara community in Pakistan protest against killing 11 miners | पाकिस्तान में शिया हजारा समुदाय ने 11 खनिकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया

पाकिस्तान में शिया हजारा समुदाय ने 11 खनिकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया

कराची, चार जनवरी पाकिस्तान के शिया समुदाय के सदस्यों ने समुदाय के 11 कोयला खनिकों की इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा अशांत बलूचिस्तान प्रांत में हत्या किये जाने के खिलाफ प्रांत की राजधानी क्वेटा में प्रदर्शन किया जिससे वहां की कई सड़कें बाधित हुईं। यह जानकारी सोमवार को मीडिया की खबर से मिली।

‘जियो न्यूज’ के अनुसार प्रांतीय राजधानी शहर में हजारा समुदाय के सदस्यों के प्रदर्शन में कुछ राजनीतिक दल भी शामिल हुए जिन्होंने मांग की कि बलूचिस्तान सरकार या तो हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को गिरफ्तार करे या इस्तीफा दे।

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने रविवार को अपहरण करने के बाद अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय के 11 कोयला खनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी।

इस खनिकों को माछ क्षेत्र से अपहृत करने के बाद आतंकवादियों ने नजदीक से गोली मारी। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

मजलिस वाहदत-ए-मुसलमीन (एमडब्ल्यूएम) के नेता सैयद मुहम्मद आगा रज़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को पीड़ित परिवारों से मिलने और उन्हें आश्वस्त करने के लिए क्वेटा आना चाहिए।

विरोध प्रदर्शन के कारण क्वेटा की एयरपोर्ट रोड पर बलेली चेकपोस्ट से चौराहे तक के मार्ग पर यातायात जाम लग गया जिससे दर्जनों वाहन फंस गए और यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

विभिन्न हजारा राजनीतिक दलों और संगठनों ने माछ नरसंहार पर आगे बढ़ने की रणनीतियों पर चर्चा के लिए एक बैठक की।

बलूचिस्तान सरकार ने किसी भी सुरक्षा चूक से इनकार किया और उसके प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने बताया कि घटना एक आतंकवादी कृत्य का परिणाम है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खनिकों की हत्या की निंदा की है तथा इस घटना को ‘‘कायराना एवं आतंकवाद का एक और अमानवीय कृत्य करार दिया है।’’

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने भी इस घटना की निंदा की और संबंधित अधिकारियों से जांच रिपोर्ट मांगी है।

पुलिस के अनुसार, आतंकवादी उन दो कमरों में घुसे जहां खनिक रहते थे और उन्हें अगवा कर लिया, उनके हाथ-पैर बांध दिए और उनकी एक पहाड़ी के पास गोली मारकर हत्या कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shia Hazara community in Pakistan protest against killing 11 miners

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे