वार्ता के लिये शेख हसीना और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात

By भाषा | Updated: March 27, 2021 17:07 IST2021-03-27T17:07:24+5:302021-03-27T17:07:24+5:30

Sheikh Hasina and Prime Minister Modi meet for talks | वार्ता के लिये शेख हसीना और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात

वार्ता के लिये शेख हसीना और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात

ढाका, 27 मार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां वार्ता के लिये अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना से मुलाकात की और माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और परस्पर हितों के व्यापक मुद्दों पर चर्चा की।

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बाद पहले विदेश दौरे पर बांग्लादेश पहुंचे मोदी शेख हसीना के साथ ठोस बातचीत करेंगे और इसके बाद द्विपक्षीय सहयोग के कई क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न समझौतों पर दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षर किया जाएगा।

दोनों नेताओं के संस्कृति, 1971 की भावना के संरक्षण, स्वास्थ्य,रेलवे, शिक्षा, सीमा विकास, ऊर्जा सहयोग और स्टार्ट-अप्स के क्षेत्रों में सहयोग को लेकर नई घोषणाएं करने की उम्मीद है।

मोदी के यह यात्रा शेख मुजीबुर रहमान की जन्‍मशताब्‍दी, भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंध स्‍थापित होने के पचास वर्ष पूरे होने और बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के पचास वर्ष पूरे होने से संबंधित हैं।

शुक्रवार को यहां पहुंचे मोदी ने ढाका में देश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोह और ‘बंगबंधु’ की जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sheikh Hasina and Prime Minister Modi meet for talks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे