लाइव न्यूज़ :

पहले सार्वजनिक संबोधन में शहबाज शरीफ ने उठाया कश्मीर मुद्दा, की अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 28, 2022 11:52 IST

पाकिस्तान के पीएम बनने के बाद अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में देश में आर्थिक संकट के लिए पूर्व पीएम इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया। शरीफ का यह संबोधन देश में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के एक दिन बाद आया है।

Open in App
ठळक मुद्देइस साल अप्रैल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्रीम बनने के बाद शहबाज शरीफ ने अपने उद्घाटन भाषण में कश्मीर का मुद्दा भी उठाया था।शरीफ ने कहा कि भारत को राज्य में धारा 370 को बहाल करना चाहिए ताकि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सके।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में कश्मीर का मुद्दा उठाया। उन्होंने भारत से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को बहाल करने का आह्वान किया। शरीफ ने कहा कि एशिया में स्थायी शांति के लिए भारत को कश्मीर में 5 अगस्त 2019 के कदम को उलट देना चाहिए।

पाकिस्तान के पीएम ने आगे कहा कि भारत को राज्य में धारा 370 को बहाल करना चाहिए ताकि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सके। शरीफ ने कहा, "एशिया में शांति के प्रसार के लिए, 5 अगस्त, 2019 के एकतरफा और अवैध फैसले को रद्द करना भारत की जिम्मेदारी है, ताकि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को बातचीत से सुलझाया जा सके।"

इस साल अप्रैल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्रीम बनने के बाद शहबाज ने अपने उद्घाटन भाषण में कश्मीर का मुद्दा भी उठाया था। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शाहबाज शरीफ ने कहा था, "हम क्यों चाहते हैं कि हमारी आने वाली पीढि़यां भुगतें। आइए, संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरियों की अपेक्षाओं के अनुरूप कश्मीर मुद्दे का समाधान करें, ताकि हम सीमा के दोनों ओर गरीबी को समाप्त कर सकें।"

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तब बढ़ गया जब नई दिल्ली ने 5 अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करके जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया। इस फैसले पर पाकिस्तान की ओर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी। भारत के इस कदम के बाद इस्लामाबाद ने राजनयिक संबंधों को डाउनग्रेड कर दिया था। 

हालांकि, भारत ने बार-बार अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करना उसका आंतरिक मामला है। शुक्रवार को पाकिस्तान के पीएम बनने के बाद अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में देश में आर्थिक संकट के लिए पूर्व पीएम इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया। शरीफ का यह संबोधन देश में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के एक दिन बाद आया है।

टॅग्स :शहबाज शरीफजम्मू कश्मीरधारा 370भारतपाकिस्तानइमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए