Shanghai Cooperation Organisation: क्या अक्टूबर 2024 में पाकिस्तान जाएंगे पीएम मोदी, एससीओ शासनाध्यक्षों की बैठक में चीन नहीं गए प्रधानमंत्री!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 5, 2024 12:58 IST2024-07-05T12:56:20+5:302024-07-05T12:58:04+5:30

Shanghai Cooperation Organisation: जहरा बलोच ने कहा, ‘‘इसकी अध्यक्षता पाकिस्तान के पास है, इसलिए अध्यक्ष के रूप में हम एससीओ सदस्य देशों के सभी शासनाध्यक्षों को निमंत्रण भेजेंगे।’’

Shanghai Cooperation Organisation Will PM narendra Modi visit Pakistan in October 2024 SCO Heads Government meeting in Pakistan | Shanghai Cooperation Organisation: क्या अक्टूबर 2024 में पाकिस्तान जाएंगे पीएम मोदी, एससीओ शासनाध्यक्षों की बैठक में चीन नहीं गए प्रधानमंत्री!

file photo

Highlightsअक्टूबर में आयोजित होने वाली शासनाध्यक्षों की बैठक में एससीओ के सभी सदस्यों का प्रतिनिधित्व होगा।शिखर सम्मेलन से पहले मंत्रिस्तरीय बैठक और वरिष्ठ अधिकारियों की कई दौर की बैठकें होंगी।वित्तीय, आर्थिक, सामाजिक-सांस्कृतिक और मानवीय सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Shanghai Cooperation Organisation: पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अक्टूबर में आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शासनाध्यक्षों की बैठक की मेजबानी करेगा और समूह के सभी सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों को आमंत्रित करेगा। विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद (सीएचजी) की अध्यक्षता के रूप में पाकिस्तान इस वर्ष अक्टूबर में एससीओ शासनाध्यक्ष बैठक की मेजबानी करेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पाकिस्तान आने और शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण देगा, बलोच ने कहा, ‘‘इसकी अध्यक्षता पाकिस्तान के पास है, इसलिए अध्यक्ष के रूप में हम एससीओ सदस्य देशों के सभी शासनाध्यक्षों को निमंत्रण भेजेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि अक्टूबर में आयोजित होने वाली शासनाध्यक्षों की बैठक में एससीओ के सभी सदस्यों का प्रतिनिधित्व होगा।’’ उन्होंने कहा कि अक्टूबर में आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन से पहले मंत्रिस्तरीय बैठक और वरिष्ठ अधिकारियों की कई दौर की बैठकें होंगी।

जिनमें एससीओ सदस्य देशों के बीच वित्तीय, आर्थिक, सामाजिक-सांस्कृतिक और मानवीय सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बलोच ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय राजनीति में किसी गुट का हिस्सा नहीं बनेगा क्योंकि वह सभी देशों के साथ अच्छे संबंध रखने में विश्वास रखता है।

Web Title: Shanghai Cooperation Organisation Will PM narendra Modi visit Pakistan in October 2024 SCO Heads Government meeting in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे