शाहिद अफरीदी ने इमरान खान से की विश्व स्तर पर चीन के उइगर मुसलमानों का मुद्दा उठाने की मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 24, 2019 03:56 IST2019-12-24T03:56:00+5:302019-12-24T03:56:00+5:30

चीन व पाकिस्तान के बीच आपसी दोस्ती काफी मजबूत है। वन बेल्ट वन रोड को लेकर दोनों देश एक साथ काम कर रहे हैं। कश्मीर को लेकर भी चीन सुरक्षा परिषद में कई बार पाकिस्तान के कहने पर भारत के खिलाफ चर्चा आयोजित कराने का प्रयास कराते रहा है। ऐसे में अफरीदी के सुझाव के बावजूद कम संभावना है कि इमरान इस मुद्दे पर कुछ बोलेंगे। 

Shahid Afridi demands Imran Khan to raise the issue of Uigar Muslims of China globally | शाहिद अफरीदी ने इमरान खान से की विश्व स्तर पर चीन के उइगर मुसलमानों का मुद्दा उठाने की मांग

शाहिद अफरीदी ने इमरान खान से की विश्व स्तर पर चीन के उइगर मुसलमानों का मुद्दा उठाने की मांग

Highlightsपाकिस्तान लगातार उइगर मुसलमानों के मुद्दे को चीन का आंतरिक मामला बताकर परोक्ष रूप से चीन का पक्ष लेता रहा है। अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘उइगर मुसलमानों के खिलाफ जुल्म सुनकर दिल टूट जा रहा है।'

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने प्रधानमंत्री इमरान खान से बड़ी मांग कर दी है। अफरीदी ने इमरान से चीन में उइगर मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय को वैश्विक स्तर पर उठाने की मांग की है। एक तरह से अफरीदी ने यह बयान देकर इमरान को पसोपेश में डाल दिया है।  

चीनपाकिस्तान के बीच आपसी दोस्ती काफी मजबूत है। वन बेल्ट वन रोड को लेकर दोनों देश एक साथ काम कर रहे हैं। कश्मीर को लेकर भी चीन सुरक्षा परिषद में कई बार पाकिस्तान के कहने पर भारत के खिलाफ चर्चा आयोजित कराने का प्रयास कराते रहा है। ऐसे में अफरीदी के सुझाव के बावजूद कम संभावना है कि इमरान इस मुद्दे पर कुछ बोलेंगे। 

पाकिस्तान के समा टीवी के मुताबिक, ऐसे में साफ है कि पाकिस्तान लगातार उइगर मुसलमानों के मुद्दे को चीन का आंतरिक मामला बताकर परोक्ष रूप से चीन का पक्ष लेता रहा है। अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘उइगर मुसलमानों के खिलाफ जुल्म सुनकर दिल टूट जा रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान से गुजारिश है कि आप उम्मत (मुस्लिम समुदाय) को संगठित करने की बात कहते हैं तो इस बारे में भी थोड़ा सोचें। चीनी हुकूमत से अपील है कि वह भगवान के लिए, अपने मुल्क में मुसलमानों का उत्पीड़न रोके।’

बता दें कि चीन के शिनजियांग इलाके में एक करोड़ से अधिक उइगर मुसलमान रहते हैं जिन्हें कथित रूप से डिटेंशन सेंटर में रखा जा रहा है। 

Web Title: Shahid Afridi demands Imran Khan to raise the issue of Uigar Muslims of China globally

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे