लाइव न्यूज़ :

यौन तस्करी मामला: महिला ने 14 वर्ष की उम्र में उत्पीड़न का लगाया आरोप

By भाषा | Updated: December 8, 2021 10:51 IST

Open in App

न्यूयॉर्क (अमेरिका), आठ दिसंबर (एपी) यौन तस्करी मामले में एक महिला ने गवाही दी कि कि वह सिर्फ 14 साल की थी जब ब्रिटिश सोशलाइट घिसलीन मैक्सवेल ने उसके कपड़े उतार दिए थे और कहा था कि उसका शरीर काफी आकर्षित है, जो फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन को पसंद आएगा।

महिला की पहचान कैरोलिन के तौर पर हुई है, जो यौन तस्करी मामले में गवाही देने वाली तीसरी शख्स है।

कैरोलिन ने मंगलवार को मैक्सवेल के खिलाफ लगे नाबालिगों के उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में विवरण दिया।

रुआंसी आवाज़ में कैरोलिन ने कहा कि उन्हें नशे की लत थी और पढ़ाई आधी ही छोड़ दी थी। उस दौरान ही उन्हें एक पुरानी मित्र, वर्जीनिया रॉबर्ट्स...जिसे अब वर्जीनिया गिफ्रे के नाम से जाना जाता है, द्वारा फ्लोरिडा में पाम बीच पर एपस्टीन के एक ठिकाने पर ले जाया गया। वहां उन्हें मैक्सवेल मिली, जिन्होंने कहा, ‘‘ तुम उसे ऊपर ले जाओ और दिखाओ की क्या करना है।’’

उन्होंने बताया कि गिफ्रे और एपस्टीन ने वहां यौन संबंध बनाए और उसने वह सब देखा। इसके बाद उसे 300 डॉलर भी दिए गए। कैरोलिन ने कहा, ‘‘ मैं बहुत छोटी थी और 300 डॉलर मेरे लिए बहुत थे।’’

वहां नियमित रूप से जाना शुरू करने के बाद उन्हें यौन संदेश भेजने के लिए रखा गया। उन्होंने बताया कि मैक्सवेल को पता था कि वह 14 वर्ष की थी, लेकिन उन्होंने उसे रोका नहीं। साल 2000 की शुरुआत में एपस्टीन के ‘मसाज रूम’ में मैक्सिवेल ने उनसे कहा था, ‘‘ एपस्टीन और उसके दोस्तों के लिए मेरा शरीर काफी आकर्षित है।’’

एक अभियोजक ने कैरोलिन से पूछा कि एपस्टीन के घर पर उन्हें बिना कपड़ों के किसने देखा था। कैरोलिन ने कहा कि मैक्सवेल, एपस्टीन के दो दोस्तों और दो लड़कियों ने। उन्होंने एपस्टीन के मित्र पुरुष थे या महिलाएं यह नहीं बताया और फिर वहां क्या हुआ इसकी भी विस्तृत जानकारी नहीं दी।

कैरोलिन को एक जिरह का सामना करना पड़ा, जिसमें बचाव पक्ष के एक वकील ने इस बात को उजागर करने की मांग की कि उसकी गवाही और 2008 में एपस्टीन के खिलाफ लाए गए मुकदमे के बीच विसंगतियां थीं, जिसमें मैक्सवेल का उल्लेख नहीं किया गया था। 250,000 डॉलर में इस मामले का निपटारा किया गया था।

कैरोलिन ने कहा, ‘‘ उस समय मैक्सवेल के बारे में बात नहीं की जा रही थी।’’

मैक्सवेल ने हालांकि एपस्टीन के लिए नाबालिग लड़कियों का उत्पीड़न करने के आरोपों को खारिज किया है। एपस्टीन ने मुकदमा शुरू होने से पहले ही अगस्त 2019 में न्यूयार्क के एक संघीय हिरासत केन्द्र में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?