'सेक्स एंड द सिटी' के चर्चित अभिनेता विली गार्सन का निधन
By भाषा | Updated: September 22, 2021 13:16 IST2021-09-22T13:16:32+5:302021-09-22T13:16:32+5:30

'सेक्स एंड द सिटी' के चर्चित अभिनेता विली गार्सन का निधन
लॉस एंजिलिस, 22 सितंबर (एपी) लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों ''सेक्स एंड द सिटी'' तथा ''व्हाइट कॉलर'' के चर्चित कलाकार अभिनेता विली गार्सन का निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे।
गार्सन के प्रबंधक जॉन कैरेबिनो ने उनके निधन की पुष्टि की। वह कैंसर से पीड़ित थे।
अभिनेता के दत्तक पुत्र नैथन गार्सन ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने पिता के निधन की जानकारी दी।
एचबीओ की सीरीज ''सेक्स एंड द सिटी'' में स्टैंडफॉर्ड ब्लैच का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।