इंग्लैंड में एक ट्रेन के पटरी से उतरने और दूसरी ट्रेन के उससे टकराने से कई लोग घायल

By भाषा | Updated: November 1, 2021 08:45 IST2021-11-01T08:45:36+5:302021-11-01T08:45:36+5:30

Several people injured in England after a train derailed and another train collided with it | इंग्लैंड में एक ट्रेन के पटरी से उतरने और दूसरी ट्रेन के उससे टकराने से कई लोग घायल

इंग्लैंड में एक ट्रेन के पटरी से उतरने और दूसरी ट्रेन के उससे टकराने से कई लोग घायल

लंदन, एक नवंबर (एपी) ब्रिटेन के दक्षिणी शहर सैलिसबरी में एक ट्रेन के पटरी से उतरने और अन्य एक ट्रेन के उससे टकराने से कई लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

नेटवर्क रेल ने बताया कि लंदन के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 70 मील (113 किलोमीटर) की दूरी पर सैलिसबरी स्टेशन के पास पहुंचते ही ‘‘किसी वस्तु से टकराने’’ से एक यात्री ट्रेन के पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन के पटरी से उतरने से इलाके के सभी सिग्नल ठप पड़ गए, जिस कारण एक अन्य ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से टकरा गई।

नेटवर्क रेल ने कहा, ‘‘कई लोगों के घायल होने की खबर है और आपात सेवाएं मौके पर मौजूद हैं।’’ ब्रिटेन की परिवहन पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है। पुलिस ने कहा कि ‘‘कई लोग घायल हुए हैं’’, लेकिन उसने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

‘डोरसेट और विल्टशायर फायर एंड रेस्क्यू सर्विस’ ने कहा कि दमकल विभाग की करीब 50 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। परिवहन सचिव ग्रांट शाप्स ने ट्वीट किया कि घटना की जांच की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Several people injured in England after a train derailed and another train collided with it

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे