मिनेसोटा में कार्बन मोनोऑक्साइड से हुई सात लोगों की मौत : अधिकारी

By भाषा | Updated: December 23, 2021 10:44 IST2021-12-23T10:44:47+5:302021-12-23T10:44:47+5:30

Seven people died of carbon monoxide in Minnesota: Officials | मिनेसोटा में कार्बन मोनोऑक्साइड से हुई सात लोगों की मौत : अधिकारी

मिनेसोटा में कार्बन मोनोऑक्साइड से हुई सात लोगों की मौत : अधिकारी

मूरहेड (अमेरिका), 23 दिसंबर (एपी) अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि होंडुरास के एक अप्रवासी परिवार के सात सदस्य जिनके शव पिछले सप्ताहांत में मिनेसोटा के एक घर के अंदर पाए गए थे, उनकी अचानक हुई मौत स्पष्ट तौर पर कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता के चलते हुई।

परिवार के रिश्तेदारों को ये शव दक्षिण मूरहेड के एक घर में मिले। दरअसल काफी वक्त से इन लोगों की कोई खबर नहीं मिलने पर रिश्तेदार उन्हें देखने उनके घर पहुंचे थे। पुलिस अभी भी मौत के वक्त का पता लगाने पर काम कर रही है।

सेंट पॉल में रैमसे काउंटी मेडिकल एक्जामिनर कार्यालय के अधिकारियों ने मौत का कारण निर्धारित करने के लिए रक्त के नमूनों की जांच की। अधिकारियों ने कहा कि उन जांचों में कार्बन मोनोऑक्साइड का घातक स्तर दिखा है।

पुलिस प्रमुख शैनन मुनरो ने कहा कि कार्बन मोनोऑक्साइड या तो घर की भट्ठी या गराज में खड़ी एक वैन से आई होगी। तकनीशियनों को भट्ठी में कोई खराबी नहीं मिली जिससे घर में कार्बन मोनोऑक्साइड आई हो। मुनरो ने कहा कि यह निर्धारित करने के लिए और जांच की जा रही है कि क्या मृतकों के खून में हाइड्रोजन साइनाइड है, जो वैन से मोनोऑक्साइड निकलने की ओर इशारा करेगी लेकिन उन जांचों में आठ सप्ताह तक का समय लग सकता है।

मुनरो ने कहा, “किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि का कोई संकेत नहीं है। जब तक हम जांच में बाद में कुछ और नहीं पाते, अभी यह एक प्रकार की आकस्मिक स्थिति की ओर इशारा कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven people died of carbon monoxide in Minnesota: Officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे