सियोल रक्षा मंत्रालय का दावा, 'उत्तर कोरिया ने दक्षिण प्योंगयांग प्रांत से दागी दो क्रूज मिसाइलें'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 17, 2022 15:43 IST2022-08-17T15:36:14+5:302022-08-17T15:43:45+5:30

सियोल रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने दावा किया है कि आज सुबह उत्तर कोरिया ने दक्षिण प्योंगयांग प्रांत के ओनचोन से पश्चिम सागर में दो क्रूज मिसाइलें दागी हैं।

Seoul Defense Ministry claims, 'North Korea fired two cruise missiles from South Pyongyang province' | सियोल रक्षा मंत्रालय का दावा, 'उत्तर कोरिया ने दक्षिण प्योंगयांग प्रांत से दागी दो क्रूज मिसाइलें'

फाइल फोटो

Highlightsउत्तर कोरिया ने दक्षिण प्योंगयांग प्रांत के ओनचोन से पश्चिम सागर में दो क्रूज मिसाइलें दागींउत्तर कोरिया, अमेरिका और दक्षिणी कोरिया के मजबूत होते सामरिक रिश्तों को चुनौती दे रहा हैउत्तर कोरिया ने यह मिसाइल परीक्षण तब किया जब दोनों देशों की सेनाएं संयुक्त अभ्यास कर रही हैं

सियोल: किम जोंग उन की नेतृत्व वाली उत्तर कोरिया की सेना ने बुधवार को दो क्रूज मिसाइलें दागी है। जिसके कारण क्षेत्र में काफी तनाव व्याप्त है। अमेरिका और दक्षिणी कोरिया के लगातार मजबूत होते सामरिक रिश्तों को चुनौती देते हुए उत्तर कोरिया लगातार मिसाइलों के परीक्षण के साथ-साथ अपनी युद्ध क्षमता में विस्तार कर रहा है।

उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइलों के परीक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए सियोल के रक्षा मंत्रालय ने कहा, "उत्तर कोरिया ने इस साल प्योंगयांग के हथियारों के परीक्षण के रिकॉर्ड तोड़ने वाले एक महीने के लंबे अंतराल को खत्म कर दिया है।"

इस संबंध में रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "आज सुबह हमें पता चला कि उत्तर कोरिया ने दक्षिण प्योंगयांग प्रांत के ओनचोन से पश्चिम सागर में दो क्रूज मिसाइलें दागी हैं।"

रक्षा अधिकारी ने कहा, "अमेरिका और दक्षिण कोरियाई सैन्य अधिकारी उत्तर कोरिया की दागी गई मिसाइलों की उड़ान दूरी, विस्फोटकों को ले जाने की क्षमता और मारक सीमा का विश्लेषण कर रहे हैं।"

सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया ने इन मिसाइलों का परीक्षण इसलिए किया है क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत में दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सैन्य सैनिकों ने अपना वार्षिक संयुक्त अभ्यास की शुरुआत की थी। उत्तर कोरिया दोनों देशों की संयुक्त सैन्य अभ्यास को मिसाइल परीक्षण के जरिये चुनौती देने का प्रयास कर रहा है।

वहीं समाचार एजेंसी योनहाप ने बताया कि उत्तर कोरिया ने ऐसे किसी क्रूज मिसाइल का परीक्षण नहीं किया है, जिसके लिए संयुक्त राष्ट्र ने जनवरी के बाद से परीक्षण के लिए प्रतिबंधित किया हो।

मालूम हो कि इससे पहले बीते 10 जुलाई को उत्तर कोरिया ने प्योंगयांग से हथियारों के बड़े जखीरे का परीक्षण किया था। उस समय उत्तर कोरिया ने प्योंगयांग से समुद्र और निर्जन स्थान पर कई रॉकेट लॉन्चर दागे थे।

Web Title: Seoul Defense Ministry claims, 'North Korea fired two cruise missiles from South Pyongyang province'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे