सीनेट चुनाव: पाकिस्तानी सिख गुरदीप सिंह ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से जीत हासिल की

By भाषा | Updated: March 3, 2021 22:33 IST2021-03-03T22:33:59+5:302021-03-03T22:33:59+5:30

Senate election: Pakistani Sikh Gurdeep Singh won from Khyber Pakhtunkhwa province | सीनेट चुनाव: पाकिस्तानी सिख गुरदीप सिंह ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से जीत हासिल की

सीनेट चुनाव: पाकिस्तानी सिख गुरदीप सिंह ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से जीत हासिल की

पेशावर, तीन मार्च पाकिस्तान के सीनेट चुनावों में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से बुधवार को सत्तारूढ़ पाकिस्तान-तहरीक-इंसाफ पार्टी के गुरदीप सिंह ने जीत दर्ज की। वह इस प्रांत से पहले पगड़ीधारी सिख प्रतिनिधि बन गये हैं।

सिंह ने संसद के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में अल्पसंख्यक सीट पर बड़े अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को पराजित किया।

सिंह को सदन में 145 में से 103 मत प्राप्त हुए जबकि जमीयत उलेमा-ए इस्लाम (फजलुर) के उम्मीदवार रणजीत सिंह ने सिर्फ 25 वोट हासिल किए और अवामी नेशनल पार्टी के आसिफ भट्टी ने 12 प्राप्त किये।

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के पांच मतों को पीठासीन अधिकारी ने अस्वीकार कर दिया।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने दावा किया था कि सिंह को 102 वोट मिलेंगे, जबकि उन्होंने एक अधिक वोट हासिल किया जिससे इस तरह के संकेत है कि एक विपक्षी सदस्य ने भी उनके पक्ष में मतदान किया।

स्वात जिले के रहने वाले सिंह सीनेट में प्रांत के पहले पगड़ीधारी सिख प्रतिनिधि हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senate election: Pakistani Sikh Gurdeep Singh won from Khyber Pakhtunkhwa province

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे