चीन में सामने आया ओमीक्रोन का दूसरा मामला

By भाषा | Updated: December 14, 2021 19:02 IST2021-12-14T19:02:49+5:302021-12-14T19:02:49+5:30

Second case of Omicron surfaced in China | चीन में सामने आया ओमीक्रोन का दूसरा मामला

चीन में सामने आया ओमीक्रोन का दूसरा मामला

बीजिंग, 14 दिसंबर (एपी) चीन में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का दूसरा मामला सामने आया है। दो हफ्ते से अधिक समय तक पृथक-वास में रहने के बाद 67 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित पाया गया है। सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह खबर दी।

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि यह व्यक्ति 27 नवंबर को विदेश से लौटा था और दो सप्ताह तक पृथक-वास में रहा, जिस दौरान बार बार की गयी जांच में संक्रमण नहीं पाया गया।

शनिवार को वह दक्षिणी शहर गुआंगझू में अपने घर चला गया और उसने घर में ही अपने आप को पृथक कर लिया। एक दिन बाद सोमवार को उसने नियमित जांच करायी और जिला स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन को बताया कि वह संक्रमित हो गया है।

सीसीटीवी के अनुसार, शहर में और बाद में प्रांतीय स्तर पर की जांच से यह तय हुआ कि वह ओमीक्रोन से संक्रमित है।

सोमवार को अधिकारियों ने देश में ओमीक्रोन के पहले मामले की घोषणा की थी। जो व्यक्ति इससे संक्रमित हुआ था वह इसी माह के प्रांरभ में यूरोप से आया था। पृथकवास में रहने के दौरान बृहस्पतिवार को उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Second case of Omicron surfaced in China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे