वैज्ञानिकों ने प्रोटीन में हर प्रकार के कोरोना वायरस की दवा ‘बांधने’ वाले ‘पॉकेट’ की खोज की

By भाषा | Updated: July 26, 2021 17:05 IST2021-07-26T17:05:48+5:302021-07-26T17:05:48+5:30

Scientists discovered a 'pocket' that 'binds' the drug of every type of corona virus in the protein | वैज्ञानिकों ने प्रोटीन में हर प्रकार के कोरोना वायरस की दवा ‘बांधने’ वाले ‘पॉकेट’ की खोज की

वैज्ञानिकों ने प्रोटीन में हर प्रकार के कोरोना वायरस की दवा ‘बांधने’ वाले ‘पॉकेट’ की खोज की

टोरंटो, 26 जुलाई वैज्ञानिकों ने विभिन्न प्रकार के कोरोना वायरस और कोविड-19 के मरीजों से प्राप्त नमूनों के वायरस जनित प्रोटीन में ऐसे ‘पॉकेट’ का पता लगाया है जिनमें कोरोना वायरस के हर प्रकार पर प्रभावी औषधि ‘बंध’ सकती है। कनाडा में टोरंटो विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इस सुरक्षित और प्रभावी टीके से कोविड-19 महामारी समाप्त हो सकती है।

लेकिन उन्होंने कहा कि ‘टीका-रोधी’ सार्स सीओवी-2 के प्रकार और नए कोरोना वायरस के संभावित उभार से ऐसे उपचार खोजे जा रहे हैं जिनसे सभी प्रकार के कोरोना वायरस से मुकाबला किया जा सकता है। शोध पत्रिका ‘जर्नल ऑफ प्रोटिओम रिसर्च’ में प्रकाशित अध्ययन में कोरोना वायरस के 27 प्रकारों और कोविड-19 मरीजों के हजारों नमूनों से प्राप्त वायरस जनित प्रोटीन का विश्लेषण किया गया है।

अध्ययन में ऐसे ‘सीक्वेंस’ का पता लगाया गया है जिनसे अत्यधिक प्रभावशाली दवा बनाई जा सकती है। दवाएं अकसर प्रोटीन पर बने ‘पॉकेट’ में ‘बंधती’ हैं जो उन्हें कसकर जकड़े रहते हैं जिससे वे प्रोटीन के संपर्क में रहती हैं। वैज्ञानिक, वायरस जनित प्रोटीन के त्रिआयामी ढांचे से ऐसे ‘पॉकेट’ का पता लगा सकते हैं जिनमें दवाएं बंध सकती है।

हालांकि, समय के साथ वायरस अपने प्रोटीन पॉकेट में उत्परिवर्तन कर सकते हैं जिससे दवाएं उसमें फिट न हो सकें। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि दवाओं को बांधने वाले कुछ पॉकेट प्रोटीन के काम करने के लिए इतने महत्वपूर्ण हैं कि उन्हें उत्परिवर्तित नहीं किया जा सकता और संबंधित वायरसों में ऐसे पॉकेट समय के साथ संरक्षित होते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scientists discovered a 'pocket' that 'binds' the drug of every type of corona virus in the protein

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे