वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस, इसके स्वरूपों से लड़ने के लिए शक्तिशाली एंटीबॉडी विकसित कीं

By भाषा | Updated: July 29, 2021 19:33 IST2021-07-29T19:33:29+5:302021-07-29T19:33:29+5:30

Scientists develop powerful antibodies to fight corona virus, its variants | वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस, इसके स्वरूपों से लड़ने के लिए शक्तिशाली एंटीबॉडी विकसित कीं

वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस, इसके स्वरूपों से लड़ने के लिए शक्तिशाली एंटीबॉडी विकसित कीं

बर्लिन, 29 जुलाई वैज्ञानिकों ने भेड़ के रक्त से ऐसी शक्तिशाली एंटीबॉडी विकसित की हैं जो कोविड-19 के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस (सार्स-कोव-2) और इसके नए घातक स्वरूपों को प्रभावी ढंग से निष्क्रिय कर सकती हैं।

जर्मनी स्थित मैक्स प्लैंक इंस्टिट्यूट (एमपीआई) फॉर बायोफिजिकल केमिस्ट्री के अनुसंधानकर्ताओं ने उल्लेख किया कि ये सूक्ष्म एंटीबॉडी पूर्व में विकसित की गईं इस तरह की एंटीबॉडी की तुलना में कोरोना वायरस को एक हजार गुना अधिक निष्क्रिय कर सकती हैं।

इस अनुसंधान से संबंधित रिपोर्ट ‘एम्बो’ पत्रिका में प्रकाशित हुई है।

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान में इन एंटीबॉडी का चिकित्सीय परीक्षण किए जाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि कम दाम में इन एंटीबॉडी का उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जा सकता है और ये कोविड-19 उपचार से संबंधित वैश्विक मांग को पूरा कर सकती हैं।

उल्लेखनीय है कि एंटीबॉडी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता की मदद करती हैं। ये वायरस से चिपककर उसे निष्क्रिय कर देती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scientists develop powerful antibodies to fight corona virus, its variants

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे