सऊदी अरब में अब महिलाएं करेंगी ड्राइविंग, वीडियो में देखें ऐतिहासिक पल जब महिला को मिला ड्राइविंग लाइसेंस
By पल्लवी कुमारी | Updated: June 4, 2018 23:12 IST2018-06-04T23:12:55+5:302018-06-04T23:12:55+5:30
सऊदी अरब में महिलाएं 24 जून 2018 से कार ड्राइव कर सकेंगी। बता दें कि सऊदी अरब एकमात्र ऐसा देश है, जहां महिलाओं के गाड़ी चलाने पर बैन था

सऊदी अरब में अब महिलाएं करेंगी ड्राइविंग, वीडियो में देखें ऐतिहासिक पल जब महिला को मिला ड्राइविंग लाइसेंस
रियाद, 4 जून: सऊदी अरब में पहली बार महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस देना शुरू कर दिया है। अब वहां भी महिलाएं भी गाड़िया चला सकेंगी। इस बात की अधिकारिक पुष्टि सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि आज महिलाओं के पहले समूह को ड्राइविंग लाइसेंस दिया गया है।
एजेंसी ने कहा कि यातायात महानिदेशालय ने यहां मान्याप्राप्त अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंसों को सऊदी लाइसेंसों से बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में सऊदी शाह मोहम्मद बिन सलमान ने पिछले वर्ष एक आदेश जारी किया था, जिसके अनुसार महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार दिया गया है।
Saudi Arabia starts issuing driving licences to women: AFP news agency pic.twitter.com/jZOwAgZQhd
— ANI (@ANI) June 4, 2018
सऊदी अरब में महिलाएं 24 जून 2018 से कार ड्राइव कर सकेंगी। बता दें कि सऊदी अरब एकमात्र ऐसा देश है, जहां महिलाओं के गाड़ी चलाने पर बैन था। यह कदम रूढ़िवादी देश को आधुनिक बनाने के लिए युवराज मुहम्मद बिन सलमान के उदारीकरण अभियान के तहत उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उस महिला की वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसे सऊदी का पहला महिला ड्राइविंग लाइसेंस मिला है।
मेघालयः शिलांग में हिंसा रोकने के लिए केंद्र ने भेजी सेना, कई इलाकों में लगा है कर्फ्यू
WATCH: Viral video of the first #KSA female driving license being issued in #SaudiArabia || https://t.co/IbBRK3K3B2pic.twitter.com/DQTURwwKgK
प्रिंस खालिद बिन सलमान ने सऊदी शाह के इस फैसले को 'विजन 2030' का अहम हिस्सा बताया है। 32 वर्षीय सऊदी शाह मोहम्मद बिन सलमान के इस फैसले से सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था और महिलाओं की काम करने की योग्यता बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। वहीं एजेंसी के मुताबिक इस फैसले के बाद ट्रैफिक नियमों में भी कई प्रावधान लागू किए जाएंगे।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें