सऊदी अरब में खुलेगा 'हलाल नाइट क्लब', सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 13, 2019 01:51 PM2019-06-13T13:51:47+5:302019-06-13T13:58:42+5:30

इस्लामिक संस्कृति का कट्टरता से पालन करने वाले सऊदी अरब ने इससे पहले महिलाओं को वाहन चलाने की अधिकार देकर दुनिया को दंग किया था। हालांकि, महिलाओं के वाहन चलाने पर भी रूढ़िवादियों की ओर से आपत्ति जताई गई थी।

Saudi Arabia: People going to have Halal nightclub in Jeddah City | सऊदी अरब में खुलेगा 'हलाल नाइट क्लब', सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: pixabay)

Highlightsसऊदी अरब के जेद्दाह शहर के बीच पर नाइट क्लब खोले जाने की तैयारी हो रही है। कंपनी का कहना है कि सऊदी अरब का बाजार इस काम के लिए अच्छा क्योंकि लोगों को बाहर जाना पड़ता है।

सऊदी अरब में जल्द ही नाइट क्लब खुलने की तैयारी है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर मजाक बन रहा है और कुछ लोग परंपराओं की दुहाई देते हुए नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में इसे 'हलाल नाइट क्लब' बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सऊदी के जेद्दाह में नाइट क्लब खोला जाएगा। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई एंड बेरुत नाइट क्लब ब्रांड 'व्हाइट' ने जानकारी दी है कि वह अपनी एक नई ब्रांच तटीय शहर जेद्दाह में खोलने जा रहा है। ब्रांड ने अरबी भाषा में #JeddahDisco के साथ ट्ववीट किया कि क्लब में केवल बिना एल्कोहल वाले कॉकटेल मिलेंगे। विरोधियों ने भी विरोध कि लिए हैशटैग- ''I don't accept forbidden acts on Jeddah beach" (मुझे जेद्दाह के समुद्र तट पर निषिद्ध कृत्य स्वीकार नहीं) का इस्तेमाल कर इस कदम पर आपत्ति जताई है। 

कंपनी के सीईओ टोनी हाबरे ने मीडिया को बताया कि क्लब एक प्रकार का हाई एंड कैफे और लाउंज होगा, जहां म्यूजिक के साथ सुबह के नाश्ते से लेकर रात के डिनर तक की व्यवस्था होगी।

उन्होंने बताया कि इस काम के लिए सऊदी का बाजार अच्छा है क्योंकि वहां के लिए ऐसी चीजों के लिए बाहर जाते हैं। हाबरे ने कहा कि जेद्दाह में क्लब खोलने की बात चल रही है लेकिन अभी तक किसी साझेदारी पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। 

बता दें कि इस्लामिक संस्कृति का कट्टरता से पालन करने वाले सऊदी अरब ने इससे पहले महिलाओं को वाहन चलाने की अधिकार देकर दुनिया को दंग किया था। हालांकि, महिलाओं के वाहन चलाने पर भी रूढ़िवादियों की ओर से आपत्ति जताई गई थी।

Web Title: Saudi Arabia: People going to have Halal nightclub in Jeddah City

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे