रूस के सुरक्षा प्रमुख ने मास्को में सीआईए निदेशक से मुलाकात की

By भाषा | Updated: November 3, 2021 16:19 IST2021-11-03T16:19:57+5:302021-11-03T16:19:57+5:30

Russia's security chief meets with CIA director in Moscow | रूस के सुरक्षा प्रमुख ने मास्को में सीआईए निदेशक से मुलाकात की

रूस के सुरक्षा प्रमुख ने मास्को में सीआईए निदेशक से मुलाकात की

मॉस्को, तीन नवंबर (एपी) रूस के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने मंगलवार को अमेरिका की खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के प्रमुख से मुलाकात की। रूस और अमेरिका में तनाव के बीच दोनों अधिकारियों की यह दुर्लभ मुलाकात है।

रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलई पात्रुशेव के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि अमेरिका-रूस संबंधों पर चर्चा करने के लिए पात्रुशेव ने मॉस्को में सीआईए निदेशक विलियम बर्न्स से मुलाकात की। इस मुलाकात के बारे में कोई और विवरण नहीं दिया गया।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में रूस के कथित हस्तक्षेप और 2014 में यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप को अपने अधिकार में लेने, पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादी विद्रोह को समर्थन देने, हैकिंग के जरिए हमलों और अन्य अड़चनों के कारण दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दोनों देशों के बीच संबंधों को अधिक स्थिर बनाने के प्रयास में जिनेवा में जून में शिखर सम्मेलन आयोजित किया था। दोनों नेता निरंतर असहमति के क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए हथियार नियंत्रण और साइबर सुरक्षा पर विमर्श शुरू करने पर सहमत हुए।

लंबे समय से पुतिन के करीबी सहयोगी रहे पात्रुशेव को रूस के सबसे प्रभावशाली अधिकारियों में से एक माना जाता है। मंगलवार को डिजिटल तरीके से आयोजित एक पैनल में रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने जिक्र किया कि अमेरिका-रूस जब शीत युद्ध के चरम पर थे उसकी तुलना में आज दोनों देशों के संबंध में अधिक तनाव आ गया है, उन्होंने इस तनाव को कम करने के लिए त्वरित कदम उठाने का आह्वान किया।

उन्होंने विशेष रूप से जिनेवा शिखर सम्मेलन के बाद हथियार नियंत्रण पर विमर्श की सराहना की और आशा व्यक्त की कि वे प्रगति हासिल कर सकते हैं। रयाबकोव ने रूसी नागरिकों को गैर प्रवासी वीजा जारी करने से रोकने के अमेरिकी दूतावास के फैसले पर अफसोस जताया और अमेरिका को सामान्य संचालन फिर से शुरू करने के लिए दूतावास संबंधी अतिरिक्त कर्मी भेजने के लिए प्रोत्साहित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia's security chief meets with CIA director in Moscow

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे