कोमा में रूस के विपक्षी नेता और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी नवलनी, विमान यात्रा के दौरान कथित रूप से जहर देने का मामला

By भाषा | Updated: August 21, 2020 16:28 IST2020-08-21T16:28:00+5:302020-08-21T16:28:00+5:30

यारमीश ने ‘इको मॉस्कोवी रेडियो स्टेशन’ को बताया कि उन्होंने बृहस्पतिवार को विमान में सवार होने से पहले हवाई अड्डे पर स्थित कैफे से चाय पी थी जिसमें कुछ जहरीला पदार्थ दिया गया होगा।

Russia's opposition leader and comrade Vladimir Putin's arch-rival Navalny coma allegedly poisoning during flight | कोमा में रूस के विपक्षी नेता और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी नवलनी, विमान यात्रा के दौरान कथित रूप से जहर देने का मामला

ओमस्क के साइबेरियाई शहर में चिकित्सकों ने नवलनी को जर्मनी के अस्पताल में ले जाने से इनकार कर दिया है। (file photo)

Highlights पुतिन के धुर विरोधी 44 वर्षीय नवलनी जब साइबेरिया के शहर तोमस्क से हवाई जहाज से मॉस्को लौट रहे थे तब वह बीमार पड़ गए।नवलनी को पसीना आ रहा था और उन्होंने मुझसे बात करने को कहा ताकि वह आवाज पर ध्यान केंद्रित कर सके।वह शौचालय गए जहां वह बेहोश हो गए। उनकी हालत गंभीर है, वह कोमा में है और वेंटिलेटर पर है।

मॉस्कोः रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी विमान यात्रा के दौरान कथित रूप से जहर दिए जाने के बाद कोमा में चले गए हैं। उन्हें साइबेरिया में एक अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है।

उनकी प्रवक्ता किरा यारमीश ने ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी 44 वर्षीय नवलनी जब साइबेरिया के शहर तोमस्क से हवाई जहाज से मॉस्को लौट रहे थे तब वह बीमार पड़ गए। यारमीश ने ‘इको मॉस्कोवी रेडियो स्टेशन’ को बताया कि उन्होंने बृहस्पतिवार को विमान में सवार होने से पहले हवाई अड्डे पर स्थित कैफे से चाय पी थी जिसमें कुछ जहरीला पदार्थ दिया गया होगा।

उन्होंने बताया, ‘‘ नवलनी को पसीना आ रहा था और उन्होंने मुझसे बात करने को कहा ताकि वह आवाज पर ध्यान केंद्रित कर सके। इसके बाद वह शौचालय गए जहां वह बेहोश हो गए। उनकी हालत गंभीर है, वह कोमा में है और वेंटिलेटर पर है।’’ उन्होंने बताया कि ओमस्क के साइबेरियाई शहर में चिकित्सकों ने नवलनी को जर्मनी के अस्पताल में ले जाने से इनकार कर दिया है।

यारमीश ने बताया, ‘‘मुख्य चिकित्सक का कहना है कि नवलनी को नहीं ले जाया जा सकता है। उनकी हालत अस्थिर है। उन्हें ले जाने संबंधी परिवार का फैसला ही पर्याप्त नहीं है।’’ ओमस्क में शुक्रवार को जारी एक वीडियो बयान में यारमीश ने कहा कि नवलनी गंभीर हालत में है और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से ‘‘उन्हें ले जाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज प्रदान करने में बाधा नहीं डालने’’ का आग्रह किया है।’’ अन्य विपक्षी हस्तियों ने इस मामले में क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति का कार्यालय) का हाथ होने की आशंका जताई है।

रूसी प्रदर्शन समूह पुस्सी रॉयट के सदस्य प्योत्र वर्जिलोव ने एसोसिएट प्रेस से कहा, ‘‘हम आश्वस्त है कि नवलनी या मुझको निशाना बनाने की क्षमता रूस के राजनीतिक नेतृत्व के आदेश पर केवल रूसी सुरक्षा सेवा के लोगों के पास है।’’ उल्लेखनीय है कि वर्जिलोव खुद भी 2018 में संदिग्ध रूप से जहर दिए जाने के बाद मरते-मरते बचे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि निश्चित तौर पर पुतिन ने व्यक्तिगत तौर पर इसकी अनुमति दी होगी।’’ 

Web Title: Russia's opposition leader and comrade Vladimir Putin's arch-rival Navalny coma allegedly poisoning during flight

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे