माइनस 50 डिग्री तापमान में हफ्ते भर से फंसा था युवक, ठंड से जमकर हुई मौत

By स्वाति सिंह | Updated: December 6, 2020 15:03 IST2020-12-06T15:01:24+5:302020-12-06T15:03:56+5:30

28 नवंबर को रूस के यकुत्स्क से मगादन जाने के लिए दो लड़कों ने Toyota Chaser कार से यात्रा शुरू की थी। इन दोनों शहरों के बीच की सड़क, कोलिमा हाईवे को बेहद खतरनाक माना जाता है। इसे रोअड्स ऑफ बोंस (Road of Bones) भी कहते हैं।

Russian teen motorist dies in his car after week spent stranded at MINUS 50 degrees | माइनस 50 डिग्री तापमान में हफ्ते भर से फंसा था युवक, ठंड से जमकर हुई मौत

माइनस 50 डिग्री तापमान में हफ्ते भर से फंसा था युवक, ठंड से जमकर हुई मौत

Highlightsरास्ता भूलने के बाद लगभग सात दिनों तक कार में बंद युवक की ठंड की वजह से मौत हो गई।तापमान -50 डिग्री पहुंचने की वजह से युवक की जान चली गई।

रूस के यकुतिया क्षेत्र में रास्ता भूलने के बाद लगभग सात दिनों तक कार में बंद युवक की ठंड की वजह से मौत हो गई। करीब एक हफ्ते से 18 साल के युवक की तलाश की जा रही थी और आखिरकार खोजदल को उसकी डेड बॉडी मिली। बताया जा रहा है कि तापमान -50 डिग्री पहुंचने की वजह से युवक की जान चली गई। rt.com की रिपोर्ट की मानें तो इस क्षेत्र में काफी अधिक ठंड पड़ती है। 

हालांकि, यहां उसका एक साथी खुद को बचाने में कामयाब रहा। लेकिन अब भी उसकी हालत गंभीर बताई जा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच में युवक की कार का रेडियटर भी टूटा हुआ मिला और युवक की कार एक बंद पड़े हाईवे पर मिली। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक मेन सड़क से बंद सड़क पर कैसे पहुंच गया।

दरअसल, 28 नवंबर को रूस के यकुत्स्क से मगादन जाने के लिए दो लड़कों ने Toyota Chaser कार से यात्रा शुरू की थी। इन दोनों शहरों के बीच की सड़क, कोलिमा हाईवे को बेहद खतरनाक माना जाता है। इसे रोअड्स ऑफ बोंस (Road of Bones) भी कहते हैं। जांचकर्ताओं के मुताबिक, इलाके में रात में ठंड -50 डिग्री तक पहुंच जाती है। जहां पर युवक की कार मिली वहां से नजदीकी बस्ती 120 किमी दूर थी। जिंदा बचा युवक भी ठंड की वजह से बीमार हो गया था। खोजदल ने उसे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया और उसकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
 

Web Title: Russian teen motorist dies in his car after week spent stranded at MINUS 50 degrees

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Russiaरूस