रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता कोरोना पॉजिटिव, अमेरिका के बाद रूस में तेजी से फैला संक्रमण

By गुणातीत ओझा | Published: May 13, 2020 07:24 AM2020-05-13T07:24:01+5:302020-05-13T07:24:01+5:30

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। लक्षण दिखने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

russian president vladimir putin s spokesperson tested coronavirus positive | रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता कोरोना पॉजिटिव, अमेरिका के बाद रूस में तेजी से फैला संक्रमण

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता कोरोना पॉजिटिव

Highlightsरूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। लक्षण दिखने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। लक्षण दिखने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना वायरस ने अमेरिका के बाद रूस में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। दुनिया में संक्रमण के बढ़ते मामलों में रूस दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। पेस्कोव 2000 की शुरुआत से पुतिन के साथ जुड़े हुए हैं, वह 2008 से उनके प्रवक्ता हैं। एक दिन पहले ही पुतिन ने दावा किया था कि देश में संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है। रूस में मंगलवार तक 2,32,000 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, एक दिन में यहां सबसे ज्यादा 11,600 केस पाए गए। 

दिमित्री पेस्कोव ने खुद बताया, 'हां, मैं बीमार हूं। मेरा इलाज चल रहा है।' पेस्कोव के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि तो हो गई है लेकिन अभी यह नहीं पता चल सका है कि वायरस ने उन्हें किस हद तक बीमार किया है। रूस में बिना लक्षण वाले लोगों को भी घर पर रहने के लिए कहा गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री मिखाइल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। पेस्कोव से पहले प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और सेल्फ-आइसोलेशन में चले गए थे। पेस्कोव को आखिरी बार 30 अप्रैल को पुतिन के साथ देखा गया था। हालांकि, यह साफ नहीं है कि क्या दोनों एक कमरे में भी थे क्योंकि पुतिन कई हफ्तों से अपनी मीटिंग टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करते आ रहे हैं। महामारी की शुरुआत से ही पुतिन ने बैठकें कम कर दी थीं और कैबिनेट सदस्यों और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉल पर मीटिंग कर रहे थे।

रूस में समाप्त हुआ लॉकडाउन, जारी रहेंगी कुछ पाबंदियां

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देशव्यापी आंशिक आर्थिक बंद (लॉकडाउन) को समाप्त करने की सोमवार को घोषणा की। हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी। पुतिन ने सोमवार को टेलीविजन के माध्यम से राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि मंगलवार से किन औद्योगिक संयंत्रों को पुन: शुरू किया जा सकता है, यह तय करना रूसी संघ के क्षेत्रीय राज्यपालों पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि नौकरियों को संरक्षित करना और अर्थव्यवस्था को चालू रखना आवश्यक है, बशर्ते कि कामगार स्वच्छता मानदंडों का कड़ाई से पालन करें। पुतिन ने मार्च के अंत में आर्थिक बंद का आदेश दिया था। हालांकि प्रमुख औद्योगिक संयंत्रों और कुछ अन्य क्षेत्रों में परिचालन जारी रखने की अनुमति दी गई थी। रूस के अधिकांश लोगों को घर पर रहने का आदेश दिया गया था। उन्हें सिर्फ नजदीकी स्टोर, दवा दुकानों और डॉक्टरों के पास जाने की छूट थी। पुतिन ने संबोधन में कहा कि मॉस्को क्षेत्र अपने सभी औद्योगिक संयंत्रों और निर्माण स्थलों को मंगलवार से काम शुरू करने की अनुमति देगा। उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्र इसका अनुसरण कर सकते हैं। हालांकि अभी गैर-खाद्य स्टोर, हेयरड्रेसर, कार डीलर और सेवा क्षेत्र के अधिकांश अन्य उद्यम बंद रहेंगे। पुतिन ने कहा कि फिर से संक्रमण की नयी लहर से बचने के लिये पाबंदियों को धीरे-धीरे हटाना होगा।

Web Title: russian president vladimir putin s spokesperson tested coronavirus positive

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे