Russia Ukraine War: तनाव के बीच ताइवान पहुंचे अमेरिका के ‘ज्वाइंट चीफ्ट ऑफ स्टाफ’ के पूर्व अध्यक्ष माइकल मुलेन, चीन ने दी धमकी

By भाषा | Updated: March 1, 2022 19:11 IST2022-03-01T19:09:14+5:302022-03-01T19:11:46+5:30

Russia Ukraine War: चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा को खारिज करते हुए कहा कि "अमेरिका के लिए ताइवान के प्रति अपने तथाकथित समर्थन का प्रदर्शन करने के वास्ते किसी को भी भेजना व्यर्थ” है।

Russia Ukraine War Taiwan Michael Mullen former president of America's 'Joint Chief of Staff' reach tension China threatened | Russia Ukraine War: तनाव के बीच ताइवान पहुंचे अमेरिका के ‘ज्वाइंट चीफ्ट ऑफ स्टाफ’ के पूर्व अध्यक्ष माइकल मुलेन, चीन ने दी धमकी

ताइवान के राष्ट्रपति साई इंग वेन और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेगा।

Highlightsचीन ताइवान पर अपना दावा करता है।चीन-अमेरिका रिश्तों को और गंभीर नुकसान से बचाया जा सके। अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ बुधवार को ताइवान पहुंचेंगे।

Russia Ukraine War: अमेरिका के पूर्व रक्षा अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को ताइवान पहुंचा, जो यहां चीन का खतरा बढ़ने की आशंका के बीच दोनों पक्षों के बीच संवाद को तेज करने का संकेत है। ‘ज्वाइंट चीफ्ट ऑफ स्टाफ’ के पूर्व अध्यक्ष माइकल मुलेन पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

यह प्रतिनिमंडल दो दिन के दौरे के दौरान ताइवान के राष्ट्रपति साई इंग वेन और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेगा। हवाई अड्डे पर मुलेन और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की आगवानी विदेश मंत्री जोसेफ वू ने की। वेन के दफ्तर ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रतिनिधिमंडल को नियुक्त किया है और इस यात्रा से विभिन्न क्षेत्रों में ताइवान-अमेरिका के बीच सहयोग के मुद्दों पर विचारों का गहरा आदान प्रदान हो सकेगा।

कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ताइवान को उम्मीद है कि दोनों पक्ष ताइवान-अमेरिकी रिश्तों की प्रगति जारी रखेंगे और संयुक्त रूप से क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता बनाए रखेंगे एवं संयुक्त रूप से वैश्विक शांति एवं समृद्धि में योगदान देते रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल के अलावा अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ बुधवार को ताइवान पहुंचेंगे। केंद्रीय खुफिया एजेंसी के पूर्व अध्यक्ष पोम्पिओ भी वेन से मुलाकात करेंगे और शनिवार को यहां से रवाना होने से पहले एक मंच को संबोधित करेगे।

मंत्रालय ने बताया, ‘‘पूर्व विदेश मंत्री पोम्पिओ की यात्रा ताइवान के लिए अमेरिका के मजबूत सहयोग के प्रति उसके पूर्ण द्विदलीय सहयोग को दर्शाती है।’’ यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद स्वशासित लोकतंत्र ताइवान पर कब्जा करने के लिए चीन द्वारा बल प्रयोग किए जाने की आशंका बढ़ गई है। चीन ताइवान पर अपना दावा करता है।

बीजिंग में, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा को खारिज करते हुए कहा कि "अमेरिका के लिए ताइवान के प्रति अपने तथाकथित समर्थन का प्रदर्शन करने के वास्ते किसी को भी भेजना व्यर्थ” है।

वांग ने दैनिक ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि चीन अमेरिका से अतीत में बनी सहमतियों का सम्मान करने, ताइवान के साथ किसी भी तरह का आधिकारिक आदान-प्रदान रोकने और ताइवान से संबंधित मुद्दों को सावधानी से संभालने का आग्रह करता है ताकि चीन-अमेरिका रिश्तों को और गंभीर नुकसान से बचाया जा सके। 

Web Title: Russia Ukraine War Taiwan Michael Mullen former president of America's 'Joint Chief of Staff' reach tension China threatened

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे